Categories: चंडीगढ़

हरियाणा: महामारी ने हाईकोर्ट को भी किया मजबूर, अब लागू हुआ यह फॉर्मूला

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को अपने कामकाज को लगभग आधा कर दिया है। न्यायालय द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि अब तीन डिवीजन बेंच पर काम जारी रहेगा। जस्टिस ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह, जस्टिस तेजिंदर सिंह ढींडसा और जस्टिस एमएम रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली पीठ ऑड डे पर काम करेगी। वही, न्यायामूर्ति अजय तिवारी, न्यायामूर्ति रितु बाहरी और न्यायामूर्ति जीएस संधावालिया की अध्यक्षता वाली पीठ ईवन डे पर काम करेगी।

मुख्य न्यायाधीश रवि शंकर झा और न्यायामूर्ति अरुण पल्ली की पहली खंडपीठ हर सोमवार, गुरुवार या किसी अन्य दिन अदालत का आयोजन करेगी।

इस आदेश के अनुसार पांच एकल पीठ दीवानी मामलों और रिट याचिकाओं की सुनवाई करेगी और 13 पीठ विषम तरिकों के दौरान आपराधिक मामलों की सुनवाई करेगी। यह आदेश हरियाणा, पंजाब एवं केंद्र शासित प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया है।

महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी कई सेवाओं पर पाबंदियां लगा दी हैं। हरियाणा के आधे से ज्यादा जिले रेड जोन में शामिल किए गए हैं। इनमें इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी अनावश्यक सेवाओं पर पाबंदियां है।

राज्य में सभी सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की सलाह दी गई है। इस बार रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत सीटिंग क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे। महामारी के संकट से बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी तक राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल व कॉलेज बंद रहने के आदेश दिए हैं।

प्रदेश सरकार ने सभी से आग्रह भी किया है कि महामारी की गाइडलाइंस का पालन करें। इन दिशा-निर्देशों को महामारी से बचाव के लिए जारी किया गया है। अगर ऐसा नहीं किया तो प्रदेश सरकार पाबंदियों को और भी ज्यादा सख्त कर सकती है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago