आए दिनों लूटपाट के मामले सामने आ रहे हैं। अपराधियों की हिम्मत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। घर में हो या बाहर हर जगह ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इन अपराधियों में महिलाओं की भागेदारी अधिक है। अगर आपका ध्यान 1 सेकेंड के लिए भी अपने सामान से हटा तो यह आपका सामान लेकर हवा हो जाएंगी। ऐसी ही एक घटना संजय कॉलोनी की एक महिला के साथ हुई। बुधवार को ऑटो में सवार कुछ महिला चोरों ने संजय कॉलोनी से बल्लभगढ़ जा रही एक महिला के पर्स से 57 हजार रुपये चोरी कर लिए।
पीड़िता ने इसकी शिकायत संजय कॉलोनी चौकी पुलिस में की थी। महिला का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए वह कुछ भी नहीं कर रहे हैं। इसके बाद महिला ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, डीसी फरीदाबाद और पुलिस कमिश्नर के ट्विटर अकाउंट पर इस संबंध में शिकायत की।
पीड़िता मीना के पति दीपक परमार का कहना है कि वह जीवन नगर में रहते हैं। मीना का मायका पर्वतीया कॉलोनी में है। उसकी मां को पिछले दिनों ब्रेन हेमरेज हो गया था, तब से वह सेक्टर-8 के एक अस्पताल में एडमिट हैं। बुधवार को मीना पर्स में 57 हजार रुपये रखकर अस्पताल में जमा करवाने के लिए निकली थी। मीना के पास एक बैग था जिसमें उसने पर्स रखा था।
टूटी पुलिया के पास से मीना ने बल्लभगढ़ जाने के लिए एक ऑटो लिया। उसी दौरान 3 महिलाओं और 2 लड़कियों का गिरोह भी उस ऑटो में बैठ गया। ये सभी बल्लभगढ़ पुल से पहले ही उतर गए। उन महिलाओं के उतरने के बाद ऑटो चालक ने मीना को पर्स चेक करने के लिए कहा। मीना ने पर्स देखा तो 57 हजार रुपये गायब थे।
ट्विटर पर शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस
पीड़िता का आरोप है कि वह संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में इस मामले की शिकायत करने गई थीं, लेकिन पुलिस ने मामला अपने एरिया का न बताकर उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके चलते उनके पति दीपक ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की। शिकायत में यह भी कहा गया कि आरोपी महिलाएं ऑटो चालकों से मिली हुई हैं, जो अक्सर चोरी की वारदात को अंजाम देती हैं।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…