इन दिनों सोशल मीडिया पर हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर सपना चौधरी के एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इंटरनेट पर डालते हैं यह वीडियो कुछ ही मिनटों में ट्रेंड हो(Sapna Chaudhary Trending Videos) जाते हैं क्योंकि सपना की फैन फॉलोइंग (Sapna Chaudhary Viral Video) करोड़ों में है। देश के कोने कोने में इनके चाहने वाले हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई इनका दीवाना है। सपना चौधरी के प्रोग्राम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल (Sapna Chaudhary and Tau Viral Video) मचाए हुए है।
क्योंकि इसमें सपन ने इतना धमाकेदार डांस किया कि वहां मौजूद ताऊ खुद को रोक नहीं पाए। वह भी सपना के साथ ताल से ताल मिला कर ठुमके (Tau Started dancing in harmony with Sapna) लगाने लगे। ताऊ पर डांस का ऐसा खुमार चढ़ा कि स्टेज के नीचे से ही डांस करना शुरू कर दिया।

वीडियो में साफ देख सकते हैं किस वीडियो में सपना ने हरे रंग का सूट पहना है। हरे सूट में वह स्टेज पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं। हरियाणवी गाने पर जोरदार ठुमके लगाकर वह लोगों के होश उड़ा रही हैं। साथ ही वे अपनी कमर इस कदर लचका रही हैं जिसे देख लोगों का दिमाग सन्न हो गया है।


सपना को कमर हिलाता देख भीड़ में मौजूद तो भी खुद को रोक न पाए और वह भी सपना के साथ स्टेज के नीचे जमकर ठुमके लगाने लगे। ताऊ के डांस देख सपना भी अपनी हसी नहीं रोक पाई। वह भी ताऊ का डांस देख खूब एंजॉय कर रही थी।

इस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट नामक यूट्यूब चैनल (Trimurti Cassettes YouTube Channel) पर शेयर किया गया है। वीडियो को लोगों का जमकर प्यार मिल रहा है। अब तक इस गाने को 3.4 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग जमकर वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। लोगों को सपना और ताऊ का डांस खूब पसंद आ रहा है।