इनवर्नेस शहर में रहने वाली 30 वर्षीय लीसा मैरी मैथर्स अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में रहती है और अब वो अपनी खूबसूरती से हर महीने 1 करोड़ भी कमाने वाली है। लेकिन लीसा ने अपने काले अतीत का भी खुलासा किया है। जिसे जानने के बाद आप चोक जायेंगे।
1 करोड़ कमाएगी लीसा

लीसा अब हर महीने 1 करोड़ कमाएंगी लेकिन एक डर है जो उन्हें बेहद सता रहा है। दरअसल उन्हें नॉर्वे पुलिस ने वांटेड लिस्ट में डाल रखा है। जिससे वो कई समय से बच रही है लेकिन वांटेड होने के पीछे की कहानी और भी ज्यादा अचंभित करने वाली है।
6 बच्चों की मां है लीसा

लीसा को देख कर लगता नही लेकिन दरअसल लीसा 6 बच्चों की मां है और लीसा के सभी बच्चों की उम्र 2 से 12 वर्ष के बीच है। इस बात को उन्होंने अब तक सबसे छुपाकर रखा था। आपको बता दे, साल 2017 से नॉर्वे की पुलिस लीसा के पीछे पड़ी है। दरअसल, ये मामला उसके पहले दो बच्चों की कस्टडी को लेकर था।
नॉर्वे की पुलिस पड़ी है पीछे

पति को छोड़कर दो बच्चों को लेकर भागने पर कोर्ट से उसे नोटिस मिला था। कोर्ट के आदेश में लिखा था कि वापस आकर वह बच्चों को चाइल्ड केयर कस्टडी में सौंपे, जिसे लीसा ने अनदेखा कर दिया। इसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया।
इससे पहले 2 से 3 लाख कमाती थी

लीसा इससे पहले बतौर लैप डांसर हर हफ्ते 2 से 3 लाख रुपए कमा लेती थी। अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लीसा ने बताया कि उसने एक जर्मन मैनेजमेंट एजेंसी के साथ मिलकर वेबकैम गर्ल का काम और ऑनलाइन मॉडलिंग शुरू की है। उसके वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम और ओनली माय फैंस जैसे प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद किए जा रहे हैं।