बागवानी एक ऐसा शौक है जो हमारे मन को तो खुशी देता ही देता है साथ में हमे कुछ नया करने को प्रेरित करता है। फल खाना सभी को अच्छा लगता है आजकल फलदार पौधों की ऐसी वैरायटी आ गयी है जो बहुत ही जल्दी फल देती है। जरूरी नहीं है आप उसे जमीन पर ही लगाएं, आप उन्हें गमले में भी लगाकर फल खा सकते है। उन्हीं फलों में से एक है नींबू।
हम अपने घर पे नींबू का पौधा लगाते हैं लेकिन उसमें बहुत कम नींबू लगते हैं या फिर बिलकुल नहीं लगते। और जो नींबू उस पौधे में होते हैं वो भी कुछ बढ़िया हालत में नहीं होते। इसीलिए आज हम आपको गमले में लगे हुए नींबू के पौधे को नींबुओं से भर जाएगा।
इस ट्रिक के इस्तेमाल के बाद नींबू के पौधे पर इतने नींबू लगेंगे कि आप हैरान रह जाएंगे। नींबू का पौधा लगाने के लिए आपके पास एक बड़े आकार का गमला होना चाहिए।
साथ ही नींबू का बीज या उसका पौधा होना चाहिए। गमले में डालने के लिए साफ़ मिट्टी और थोड़ी-सी प्राकृतिक खाद की ज़रूरत पड़ेगी। इन सब के साथ आपके घर पानी भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि पौधे को सूखने से बचाया जा सके। पानी खारा ना हो।
साथ ही खुरपी भी ज़रूरी है। नींबू का बीज भी आता है और पौधा भी। यदि आप बीज खरीदने जा रहे हैं तो पहले बाज़ार में नींबू के तमाम बीजों के बारे में अच्छे से पता कर लें। क्योंकि कुछ नींबू के पौधे हमेशा नींबू देते हैं, कुछ गर्मियों में ही देते हैं।
इसलिए अपनी पसंद के बीज ही खरीदें। आपको इसका ग्राफ्टेड पौधा आस पास की नरसरी से बहुत आसानी से मिल जाएगा। इस पौधे को लगाने के लिए मिटटी या सीमेंट का गमला सबसे बढ़िया होता है।
ये गमला कम से कम 20 इंच का होना चाहिए और चौड़ा होना चाहिए। क्योकि नींबू की जड़ें फैलती ज्यादा हैं। आपको बता दे कि घर में उगी सब्जियां ना सिर्फ हैल्दी होती है बल्कि टेस्टी भी लगती है।
घर सब्जियां उगाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। साथ ही ऑर्गेनिक सब्जियां आपको बीमारियों से बचाने में भी मदद करती हैं।