गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर बनीं IPS कला रामचंद्रन, पदभार संभालते ही दिखीं एक्शन में

1994 बैच की आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन गुरुग्राम की नई पुलिस (Gurugram Police) कमिश्नर का पदभार सौंपा गया है। यह पहली बार है जब किसी महिला को गुरुग्राम पुलिस की कमान सौंपी गई। वह गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर हैं। उनका कहना है कि गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर विशेष जोर रहेगा। महिला और साइबर अपराध पर रोक लगाना भी उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वह गुंडागर्दी, छेड़खानी और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे सड़क अपराधों से नागरिकों को सुरक्षित रखने पर ध्यान देंगी।

रविवार रात सरकार ने प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए थे। अभी तक परिवहन विभाग की प्रधान सचिव के तौर पर पदभार संभाल रही कला रामचंद्रन को गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है।

गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाल रहे के.के. राव को आईजी सीपीटी एंड आर भोंडसी ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा विरेंद्र कुमार को डीसीपी ईस्ट की जिम्मेदारी दी गई हैं। अभी तक इस जिम्मेदारी को संभालने वाले आइपीएस मकसूद अहमद को एसपी कैथल की जिम्मेदारी दी गई है।

ये हैं इनकी प्राथमिकताएं

कला रामचंद्रन का कहना है कि गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। रोड पर लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़े, इसके लिए तमाम उपाय किए जाएंगे। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की भी कोशिश की जाएगी। महिला अपराध और साइबर क्राइम को भी कम करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। पदभार संभालने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की कानून-व्यवस्था की रिपोर्ट ली जाएगी।

जिले की पहली महिला पुलिस कमिश्नर

बता दें कि 2006 में गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नरेट बनी थी। इससे पहले गुरुग्राम में एसपी नियुक्त होते थे। गुरुग्राम के सबसे पहले पुलिस कमिश्नर महेंद्रलाल बने थे। इस दौरान आठ पुलिस कमिश्नर बने और सभी पुरुष ही थे। उसने समय बाद जिले में पहली बार कोई महिला पुलिस आयुक्त बनी हैं।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago