बदल रहे हरियाणा के रीति-रिवाज, प्रदेश के इस जिले में शादी से पहले हुआ कुछ ऐसा कि…

आज हरियाणा की बेटियां किसी से भी कम नहीं है। वह हर क्षेत्र में अपने नाम के झंडे गाड़ रही हैं। हरियाणा की फोगाट बेटियों पर बनी फिल्म जो आज एक कहावत बन चुकी है कि ‘म्हारी बेटी बेटों से कम हैं के’। बावजूद इसके प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बहुत सी बेटियां कई मामलों में रूढ़िवादी परंपराओं (orthodox traditions) के चलते पिछड़ी हुई हैं और इन परंपराओं को खत्म करने के लिए ढाणा लाडनपुर गांव की बेटी व उनके परिजनों ने एक अनूठी पहल शुरू की। उच्च शिक्षा हांसिल कर सरकारी नौकरी (Government Job) कर रही उषा ने अपनी शादी पर सदियों पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ते हुए कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

उषा को घोड़ी पर बैठा देख पूरा गांव उमड़ पड़ा सभी परिजन नाच उठे। अपना इतना मान सम्मान व खुशी देख उषा अपने आप को रोक नहीं पाई। उषा भी इस गर्व और खुशी के पलों को यादगार बनाते हुए घोड़ी से उतरी और नाचने लगी।

उषा ने बताया कि उसके माता पिता ने कभी बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं किया। उषा ने कहा कि उनके गाँव में ये नई पहल शुरू हुई है जिससे बेटियां प्रोत्साहित होंगी। उसने कहा कि हर किसी को अपनी बेटी को शिक्षा के साथ हर वो चीज देनी चाहिए जिससे वो खुले मन से बेटों की बराबरी करते हुए आगे बढ़ सके।

वहीं उषा की मां ने अपनी बेटी की शादी पर शुरू हुई इस पहल से बेहद खुश है। वहीं उषा के चचेरे भाई प्रीतम व चांद ने कहा कि उषा के पिता आज इस दुनिया में नहीं लेकिन उनके द्वारा दी गई शिक्षा व संस्कार से उषा आज इस मुक़ाम पर है और बेटियों का मनोबल बढ़ाने तथा प्रोत्साहन के लिए ये पहल शुरू की है।

कहते हैं कि संस्कार व शिक्षा ही एक इंसान को सभ्य व कामयाब बनाते हैं। ऐसा इंसान ही समाज में बदलाव करता है। जिसका जीता-जागता उदाहरण उषा है। अब देखना होगा कि उषा की ये पहल समाज को सुधारने में कितनी सार्थक सिद्ध होती है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago