Homeरंग ढंगखानपानDelhi NCR समेत इन राज्यों में फिर बढ़ा दूध का रेट, जानें...

Delhi NCR समेत इन राज्यों में फिर बढ़ा दूध का रेट, जानें क्या है नई कीमत

Published on

इन दिनों हर चीज की कीमत बढ़ती जा रही। ईंधनों के बढ़ते रेट का प्रभाव अब खाने पीने की चीजों पर भी पड़ रहा है। अचानक बड़े रेट के कारण लोग परेशान हैं। दूध की कीमतें भी बढ़ती जा रही है। इस वित्तीय वर्ष दो बार दूध की कीमतों में उछाल आया है। शनिवार को मदर डेयरी (mother dairy) ने कहा कि खरीद लागत (किसानों को अदा किया जाने वाला शुल्क), ईंधन की कीमत और पैकेजिंग सामग्री की कीमत बढ़ने के कारण मदर डेयरी को दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करनी पड़ रही है, जो छः मार्च 2022 से प्रभाव में आएगी।

बता दें कि रविवार से फुल क्रीम दूध (full cream milk) की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर होगी जो अभी 57 रुपये प्रति लीटर है। वहीं टोन्ड दूध (toned milk) 49 रुपये प्रति लीटर, डबल टोन्ड दूध (double toned milk) 43 रुपये प्रति लीटर, गाय का दूध (cow milk) 51 रुपये प्रति लीटर होगा।

इसके अलावा टोकन वाला दूध 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 46 रुपये प्रति लीटर होगा। मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं।

इन क्षेत्रों के अलावा अन्य इलाकों में दूध के दामों में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोत्तरी होगी। देश के 100 से अधिक शहरों में मदर डेयरी का दूध मिलता है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है।

इससे पहले AMUL ने भी दूध के दाम 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें मंगलवार 1 मार्च से लागू हो चुकी हैं। बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) एक कोऑपरेटिव संगठन है, जो अमूल ब्रांडनेम से दूध और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट बेचती है।

Latest articles

हरियाणा के इन 2 शहरों के रेलवे स्टेशनों का होगा नवीनीकरण, जाने कौन से

हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों का नवनिर्माण किया जा रहा है। जिससे कि उनकी व्यवस्था सुधर सके और लोगों को भी वहां पर कहीं...

हरियाणा के लोगों को मिलेगी एक और नए फोरलेन हाईवे की सौगात, पांच जिलों के लोगों को होगा बेहद फायदा

हर जिले को एक दूसरे से कनेक्ट करने के लिए हरियाणा सरकार कई नए हाईवे बनाती रहती है।  जिससे कि लोगों का आवागमन सुगम...

हरियाणा सरकार इन लोगों के खातों में डालेगी लाखों रुपए, इस योजना के तहत मिल रहा है लाभ

लोगों की सहूलियत के लिए हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई हुई है। जिससे कि लोगों की जिंदगी आसानी से चल सके। ऐसे में...

16 और 17 सितंबर को हरियाणा में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

आज के समय में अगर मौसम की बात की जाए तो हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील है। कभी भी बारिश हो जाती है और कभी...

More like this

आसमान को छू रहे टमाटर के दामों में आई भारी गिरावट, जाने क्या है आज का ताजा भाव

पिछले दिनों हम सभी ने देखा कि टमाटर की कीमतें कुछ इस कदर बढ़...

दालों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जाने क्या है ताजा रेट

मौजूदा समय में सब्जियों व मसालों के बाद अब अरहर की दाल की बढ़ी...

हरियाणा के अंबाला में बाढ़ पीड़ितों के लिए मसीहा साबित हुई किन्नर, ऐसे करी लोगों की मदद

हरियाणा में जहां एक तरफ बाढ़ ने हर तरीके से तबाही मचा दी है....