ऑफिस जल्दी पहुंचने के चक्कर में हो गया कांड, चुटकियों में गवाए शख्स ने डेढ़ लाख

सराय (Sarai Khawaja) के रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुग्राम (Gurugram) जाने के लिए एक कार वाले से लिफ्ट मांगी। कार चालक ने कुछ दूर जाकर कॉल आने का नाटक किया और कहा कि वह पुलिस से है और उसके ऑफिसर (पुलिसने बताया है कि 42 लाख की (loot of 42 lakhs in Faridabad) लूट हो गई है। यह कहकर आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल, डेबिट कार्ड और एटीएम पिन ले लिया। जब पीड़ित बड़खल (Badkhal) में उतरा तो उसे एक लिफाफे में मोबाइल और डेबिट कार्ड दे दिया। आरोपी के जाने के बाद उसने जब लिफाफा खोला तो उसमें मोबाइल तो मिला, लेकिन सिम कार्ड और डेबिट कार्ड नहीं था। कुछ ही देर में ठग ने पीड़ित के खाते से 1.30 लाख रुपये निकाल लिए। सेक्टर-31 थाने में केस दर्ज हो गया है।

अंबाला (Ambala) निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह भट्ठी वाली गली सराय ख्वाजा (Sarai Khawaja) में किराये पर रहते हैं। 14 फरवरी की सुबह वह गुरुग्राम (Gurugram) में अपने ऑफिस जाने के लिए घर से निकले। सराय पर वह खड़े ही थे कि तभी अचानक एक युवक उनके बगल में आकर खड़ा हो गया।

इसके बाद उसने उनसे पूछा कि कहां जाना है। पीड़ित ने कहा गुरुग्राम। फिर कुछ देर बाद एक कार वहां आकर रुकी। जिसमें आगे बैठे 2 युवकों ने भी वही सवाल पूछा। इसके बाद वहां खड़ा युवक और वह पीड़ित गुरुग्राम जाने के लिए कार में बैठ गए।

दिल्ली-मथुरा हाईवे (Delhi-Mathura Highway) पर कार चला रहे युवक के पास कोई कॉल आई। चालक ने फोन पर बात करने के बाद बताया कि वह पुलिस से है और पीछे 42 लाख रुपये की लूट हुई है। उसने पीछे बैठे दोनों लोगों का परिचय पूछा और उनकी जेब में रखा मोबाइल व डेबिट कार्ड ले लिया।

आरोपी कार चालक ने पीड़ित से उसके एटीएम का पिन भी पूछ लिया। कुछ देर बाद पीड़ित राजेश बड़खल मोड़ पर उतर गए। आरोपी ने उन्हें एक लिफाफे थमा दिया और वहां से चला गया। राजेश ने जब लिफाफा खोला तो उसमें मोबाइल तो मौजूद था, मगर उसमें सिम नहीं था। डेबिट कार्ड की जगह रद्दी कार्ड रखा हुआ था।

पीड़ित ने बताया कि इसके तुरंत बाद वह अपने बैंक गए। वहां पहुंचने तक आरोपियों ने उनके खाते से 1.30 लाख रुपये निकाल लिए थे। बाद में पीड़ित ने अपना अकाउंट लॉक करवाया। पुलिस ने सेक्टर-31 थाने में घटना के 19 दिन बाद एफआईआर दर्ज की है। सेक्टर-31 थाना एसएचओ इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि इस केस में पुलिस को एक बड़ी लीड मिली है। जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago