Categories: कुछ भी

लोगों के आई यह धमाकेदार सरकारी स्कीम, हर महीने घर बैठे मिलेंगे ₹4950, ऐसे करें इन्वेस्ट

शादी के बाद व्यक्ति पर बहुत सारी जिम्मेदारियां आ जाती हैं। सदस्य बढ़ने से खर्चे बढ़ जाते हैं ऐसे में फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। कुछ लोग अपनी समझदारी दिखाकर कम उम्र से ही इन्वेस्ट करना शुरू कर देते हैं। आज के समय में बचत करना बेहद जरूरी है। क्योंकि बाद में यही पैसा बुरे समय में हमारी मदद करता है। अगर हम पैसे नहीं बचाएंगे तो बाद में पैसा भी हमें नहीं बचाएगा। शादी के समय तो दुल्हा-दुल्हन को शगुन में पैसे तो मिलते ही हैं। कुछ तो इन्हें खर्च कर देते हैं तो कुछ बैंक में डलवा देते हैं। लेकिन बैंक से आपको इन पैसों पर ज्यादा ब्याज नहीं मिलता। आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप हर महीने 4,950 रुपए ब्याज के मिलेंगे।

बता दें कि लोगों के लिए Post Office ने एक शानदार स्कीम निकाली है जिसका नाम है MIS, इसमें आप बहुत कम निवेश कर बस कुछ ही दिनों में 4,950 मासिक इनकम पा सकते हैं और इसका मैय्योरिटी पीरियड (maturity period) भी बहुत कम है। ज्यादातर लोग इन्वेस्ट इसलिए नहीं करते क्योंकि उन्हें पता नहीं होता की कहां निवेश करें।

अगर आप सुरक्षित और अच्छा रिटर्न पाने के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो post office की गारंटीड रिटर्न वाली कई योजनाएं काफी पॉपुलर हैं, जो सुरक्षित भी हैं। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) भी इसमें शामिल है। आज हम आपको यह बताएंगे कि इस योजना में निवेश करके आप हर महीने कैसे ₹4,950 की इनकम कर सकते हैं?

करना होगा इतने हजार का निवेश

इस स्कीम में निवेश करने के लिए कम से कम ₹1000 इन्वेस्ट (investment of ₹1000) करने होंगे। एकल खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपए और जॉइंट खाते में 9 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। ज्वाइंट अकाउंट में सभी अकाउंट होल्डर की हिस्सेदारी बराबर की रहती है।

FD से ज्यादा मिलेगा ब्याज

अगर कोई पोस्ट ऑफिस की इस बेहद पॉपुलर स्कीम में निवेश करता है तो इसके ब्याज दर की बात करें तो इसमें आपको सालाना 6.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा। देखा जाए तो सेविंग अकाउंट (Saving Account) में जमा रकम या फिक्स्ड डिपोजिट (Fixed Deposit) की तुलना में रिटर्न की यह दर बहुत ज्यादा है। ग्राहक को हर महीने इस स्कीम के तहत निवेश करने पर ब्याज प्राप्त होता है।

ऐसे मिलेंगे 4950 रुपए हर महीने

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) में इस समय ब्याज दर 6.6% प्रतिवर्ष देय है। अगर हम इस प्रकार से गणना करें तो यह देखा जा सकता है कि अगर आप सिंगल अकाउंट होल्डर (single account holder) हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 4.5 लाख रुपये निवेश करने पर आपको सालाना ₹29,700 का ब्याज मिलेगा। इसी बीच एकल खाताधारक को हर महीने ₹2,475 का ब्याज प्राप्त होगा।

वहीं ज्वाइंट अकाउंट होल्डर (joint account holder) की बात करें, तो इस योजना में 9 लाख रुपए निवेश करने पर ₹59,400 की कमाई होगी। यानी आपको प्रति माह मासिक आय ₹4,950 मिलेंगे। इस प्रकार से आप हर महीने अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

मृत्यु की स्थिति में क्या होगा पैसे का?

अगर आपका अकाउंट ओपन हो जाता है तो इसके 5 साल के बाद आप निर्धारित फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर संबंधित पोस्ट ऑफिस (Post Office) में फॉर्म जमा कर अपना अकाउंट बंद करवा सकते हैं।

वहीं अगर मेच्योरिटी से पहले अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में अकाउंट बंद कर के निवेश की राशि नॉमिनी या अकाउंटहोल्डर के कानूनी वारिस को वापस की जा सकती है। रिफंड प्रोसेस किए जाने के महीने तक का ब्याज भी नॉमिनी या कानूनी वारिस को प्राप्त होगा।

Rajni Thakur

Recent Posts

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

7 hours ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago