Categories: कुछ भी

खुशखबरी: अब फसल खराब होने पर हरियाणा के किसानों को मिलेगा ज्यादा मुआवजा

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के किसानों को नई सौगात दी है। हरियाणा सरकार ने अब किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजे के तौर पर दी जाने वाली राशि बढ़ा दी है यानी कि अब किसानों को जितनी राशि पहले मिला करती थी, अब उससे ज्यादा मिलेगी। सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरि हैं और उनके हितों के प्रति सजग रहते हुए वर्ष 2014 में कार्यभार संभालते ही सरकार ने फसल खराबे की मुआवजा राशि 10 हजार प्रति एकड़ से बढ़ाकर 12 हजार की थी, इस वित्त वर्ष इसे पुन: बढ़ाकर 15 हजार किया है।

बता दें कि खरीफ 2021 में खराब हुई फसलों के लिए भी हरियाणा सरकार ने ठोस कदम उठाए थे, सरकार ने किसानों के नुकसान को देखते हुए मुआवजे की राशि को स्वीकृति प्रदान करके किसानों को राशि वितरित की है।

उन्होंने कहा कि खरीफ 2021 में खराब हुई फसलों के लिए किसानों को 561 करोड़ 11 लाख 57 हजार की राशि मुआवजे के लिए स्वीकृत की गई है। इस वित्त वर्ष में कुल 581 करोड़ 17 लाख की राशि किसानों को मुआवजे के रूप में दी गई है।

बता दें कि खरीफ 2021 के लिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी राशि वितरित की गई है उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम किया था, उनकी राशि को स्वीकृति प्रदान कर के खातों में डाल दी गई है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इसके अलावा खरीफ 2021 के लिए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी लगभग 755 करोड़ के क्लेम स्वीकृत हुए हैं, जबकि किसानों ने 242 करोड़ के प्रीमियम का भुगतान किया था। अब तक 534 करोड़ की राशि किसानों के खातों में डाली जा चुकी है। यानी कि अभी तक किसानों का जितना नुकसान हुआ था हरियाणा सरकार ने उसे पूरा कर दिया है सरकार के आंकड़े तो यही कहते हैं।

Rajni Thakur

Recent Posts

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

16 hours ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago