Categories: कुछ भी

जगमग होगा हरियाणा का यह रनवे, यात्रियों को मिलेंगी यह सारी सुविधाएं

हरियाणा की भिवानी व नारनौल एयरस्ट्रिप्स (Bhiwani and Narnaul Airstrips) पर रनवे-लाइट्स (runway-lights) लगाई जाएंगी ताकि रात के समय भी ऑपरेशन किए जा सकें। इसके अलावा, एयरट्रैफिक कंट्रोल-कम-फायर स्टेशन बिल्डिंग (Air Traffic Control-cum-Fire Station Building) भी बनाई जाएंगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने आज यहां अपने कार्यालय में ‘भिवानी व नारनौल एयरस्ट्रिप्स’ के स्टेटस की अपडेटस लेने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

नागरिक उड्डयन विभाग के प्रभारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक कर पिछली बैठक में दिए गए टारगेट को लेकर अधिकारियों से जवाब-तलबी की, वहीं चालू किए गए कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने भिवानी एयरस्ट्रिप्स पर स्थापित किए जाने वाले एयरट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग, फायर स्टेशन, हेंगर, वीआईपी लोंज तथा गार्ड-पोस्ट की ड्राईंग का गहनता से अध्ययन किया तथा उसमें आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने रनवे की ग्रेडिंग के कार्य व 33 हजार के.वी पॉवर लाइन को शिफ्ट करने से संबंधित भी पूछताछ की।

दुष्यंत चौटाला ने नारनौल एयरस्ट्रिप्स की बाऊंडरी वॉल, वीआईपी लोंज तथा सर्वेंट क्वार्टर आदि के निर्माण की अपडेट लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। निर्बाध गति से सप्लाई देने के लिए 11 केवी पॉवर लाइन की प्लान बनाने, अतिरिक्त हेंगर, लिंक टैक्सी टै्रक व एटीसी टॉवर आदि को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक ली और उन्होंने प्रत्येक कार्य की टाइम-लाइन देते हुए कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के सिंह, नागरिक उड्डयन विभाग के एडवाइजर विकास गुप्ता के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 weeks ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 weeks ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 month ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

5 months ago