Categories: कुछ भी

हरियाणा के इस एक्सप्रेसवे पर बसने वाले हैं 24 नए सेक्टर, रोजगार और बिजनेस का होगा विस्तार

हरियाणा में उद्योगों और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मास्टर प्लान 2031 तैयार कर लिया है और इस को मंजूरी भी दे दी गई है। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से आम जनता का बहुत फायदा होगा लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि सरकार ने हरियाणा के जिले सोनीपत को लेकर मास्टर प्लान 2031 तैयार किया है और अपनी मंजूरी भी दे दी है इससे जिले में उद्योग और कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही केएमपी के बीच 24 नए सेक्टर भी बसाए जाएंगे। वहीं खरखौदा मास्टर प्लान 2041 में 12 नए सेक्टर बसाए जाएंगे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के लिए मुरथल (Murthal) के पास सेक्टर-87 बसाया जाएगा। खरखौदा के सेक्टर-6 में शापिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट बसाए जाएंगे। सोनीपत और खरखौदा में नए मास्टर प्लान उद्योगों और शहर के बढ़ते कारोबार को देखते हुए बसाए गए है।

आपको बता दें कि यह नया मास्टर प्लान 2031 जनसंख्या के आधार पर बसाया जाएगा। सुबह-शाम टहलने के लिए इसमें कमर्शियल पार्क भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा औद्योगिक इकाइयां, शिक्षण संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट भी बसाए जाएंगे। रिहायशी सेक्टर बसाने के लिए जगह को भी चिन्हित किया गया है। कुंडली से लेकर खरखौदा तक यह सेक्टर होंगे।

इसके अलावा इन सेक्टरों को HSVP के साथ-साथ बिल्डर भी डेवलप कर सकेंगे। नए प्लान के अनुसार सेक्टर-16बी, 16सी, 68ए, 69, 70ए, 77, 77ए, 78, 80, 84, 85 भी नया सेक्टर होगा। इन सेक्टरों को बसाने के लिए अटेरना, सरेसा, बहालगढ़, किशोरा, जोशी चौहान, नांगल खुर्द, मुरथल खुर्द और देवडु की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए सेक्टर-71, 72, 73, 74, 75 बसाए जाएंगे।

IMT का होगा विस्तार

बता दें कि मास्टर प्लान 2041 के अनुसार आईएमटी का भी विस्तार किया जाएगा। आईएमटी फेज-2 के लिए रामपुर, सैदपुर, जटौला गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। वहीं सेक्टर-2, 2ए, 4, 6, 7, 9 और 10 लोगों के रहने के लिए बनाए जाएंगे।

इस मास्टर प्लान में एजुकेशन सोसायटी (Education Society) को भी शामिल किया गया है। यहां विश्वविद्यालय, स्कूल, कालेज और अन्य तरह के शिक्षण संस्थान खोलने के लिए गांव नांगल खुर्द और किशोरा के पास सेक्टर-79 और 81 बसाए जाएंगे। इसी तरह खरखौदा के पास सेक्टर-एक बसाया जाएगा।

मुरथल के पास होगा ट्रांसपोर्ट नगर

इसी के साथ मुरथल के पास ट्रांसपोर्ट नगर को बसाया जाएगा। नांगल खुर्द (Nangal Khurd) और मुरथल की जमीन पर वाणिज्यक कार्यों (commercial operations) के लिए सेक्टर-82 और 83 बसाया जाएगा। वहीं सेक्टर-6 वाणिज्यक खरखौदा में बनाया जाएगा।

जिला नगर योजनाकार (district town planner) नरेश कुमार ने कहा कि सरकार को और से इस नए मास्टर प्लान को मंजूरी मिल चुकी है। नए मास्टर प्लान में वाणिज्यिक क्षेत्र (commercial area), यातायात (Transport) और मल्टीनेशनल कंपनी (MultiNational Company) के लिए सेक्टर बसाए जाएंगे।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago