Categories: कुछ भी

AAP में शामिल हुए हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख, इस कारण उठाया यह कदम

पंजाब में अपनी पार्टी का झंडा गाड़ने वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को आज हरियाणा (Haryana) में बड़ी सफलता मिली है। पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections) में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बहुमत से सत्ता हासिल करने वाली AAP अब 2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी हरियाणा में लगातार अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी हुई है। बता दें कि कांग्रेस (Congress) की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख व हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने वाले इस बड़े नेता ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की और इसके बाद आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

बता दें कि हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके अशोक तंवर अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। AAP ज्वाइन करने के बाद अशोक तंवर ने कहा कि जनप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में जनहित में किए जा रहे कार्यों ने मुझे आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है।

उन्होंने आगे कहा कि जनता के हकों के लिए वह हमेशा लड़ते रहेंगे और पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेगें।

इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी परिवार में आपका तहेदिल से स्वागत है। अशोक जी, छात्र राजनीति से लेकर संसद तक आपका राजनीतिक अनुभव निश्चित ही हरियाणा और पूरे देश भर में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा।

बता दें कि अशोक तंवर का पार्टी में शामिल होना आम आदमी पार्टी क लिए एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि पार्टी हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है।

पंजाब में सरकार बनने के बाद हरियाणा में आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों कांग्रेस, इनेलो, बीजेपी आदि में भगदड़ मची हुई है और कई स्थानीय नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन भी थाम लिया है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 days ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

3 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

3 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago