हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के तिगांव रोड स्थित राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण करने उपरांत ठेकेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुसार किया जाए क्योंकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इस राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए चार मंजिला भवन के निर्माण पर लगभग 8.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह भव्य इमारत दो वर्ष से कम समय में बनकर तैयार हो जाएगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरा करने का काम किया है। यह स्कूल मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ही बनवाया जा रहा है, जिसकी आधारशिला गत 20 मार्च, 2022 को रखी गई थी।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ राजा नाहर सिंह की ऐतिहासिक भूमि है और यह कन्या स्कूल करीब 50 साल पुराना स्कूल था जो कि जर्जर हो चुका था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस कन्या विद्यालय के लिए फंड की घोषणा की थी उसी के तहत यह निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इसमें 42 नए कमरे बनाये जा रहे हैं, जिससे अब इस स्कूल में कुल 73 कमरे हो जाएंगे। बेटियों को पढ़ाई करने में अब को परेशानी नहीं आएगी।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…