Categories: कुछ भी

Delhi-Katra Expressway: दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए बन रहा नया एक्सप्रेसवे, हरियाणा, राजस्थान समेत जुड़ जाएंगे यह राज्य

जल्दी ही दिल्ली से कटरा तक का एक्सप्रेसवे (Delhi-Katra Expressway) जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा। एक्सप्रेस के निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जा रहा है। इन दिनों एक्सप्रेसवे बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। कुछ समय पहले ही दिल्ली से कटरा तक के लिए फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) के दूसरे पैकेज का ऐलान किया गया था और इसके बाद अब इसके पहले पैकेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पहले पैकेज का निर्माण कार्य हरियाणा के रोहतक जिले से शुरू हो चुका है।

वहीं आपको बता दें कि कटरा एक्सप्रेसवे की शुरुआत जसौर खेड़ी गांव के पास कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (Kundli-Manesar-Palwal Expressway) से ही होगी। फिलहाल मिट्टी की कमी के कारण निर्माण कार्य में थोड़ी कमी आ गई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही दिनों मैं जसौर से भी एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा केएमपी एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) से लेकर जींद के गंगाना (Gangana, Jind) तक दो पैकेजों का निर्माण कार्य एनएचएआई (NHAI) पीआईयू सोनीपत (PIU, Sonipat) द्वारा कराया जाएगा।

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसमें करीब 2 हजार करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं। जींद से आगे पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) तक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पीआईयू भिवानी (PIU, Bhiwani) को सौंपा गया है।

इसके साथ ही एनएचएआई भी दिल्ली (Delhi) की सीमा पर बनने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड (Urban Extension Road) तक कटरा एक्सप्रेसवे (Katra Expressway) का विस्तार करने का सोच रही है और दिल्ली सरकार भी यही चाहती है कि कटरा एक्सप्रेसवे को सीधे दिल्ली से जोड़ा जाए।

आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 397 किलोमीटर है और इस पर करीब 12 हजार 915 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई हरियाणा में 135 किलोमीटर तक होगी। वहीं केएमपी के जसौर से कटरा तक इसकी लंबाई 600 किलोमीटर बताई जा रही है।

आपको बता दें कि इसका पहला पैकेज 34 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 1053.34 करोड रुपए का खर्च आएगा। वहीं दूसरा पैकेज 28.800 किलोमीटर लंबा होगा जिसमें 858.41 करोड़ का खर्चा होने वाला है।

इस एक्सप्रेसवे पर होंगे 21 टोल प्लाजा

आपको बता दें कि हरियाणा व गुरदासपुर (Haryana to Gurdaspur) के इस 397 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर कुल 21 टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। इसमें से हरियाणा के 135 किलोमीटर में 8 तो वहीं पंजाब के 262 किलोमीटर में 13 टोल प्लाजा होंगे।

इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद देश में नई औद्योगिक क्रांति का जन्म होगा। इसके साथ ही रोजगार बढ़ने की बात भी कही जा रही है। केएमपी के जसौर (Jasour, KMP) से लेकर जींद के गंगाना (Gangana, Jind) तक भी दो पैकेजों का निर्माण किया जाएगा।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

2 weeks ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 weeks ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

4 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

5 months ago