Categories: कुछ भी

अगर GT रोड पर 105 से ज्यादा पहुंची गाड़ी की रफ्तार तो घर आएगा चालान, इन बॉर्डर्स पर लगे 200 CCTV

हरियाणा ने अब लिमिट से ज्यादा तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर पुलिस वाले आपको रोकेंगे नहीं क्युकी चालान सीधा आपके घर पहुंचेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (जीटी रोड) पर अगर 105 से ज्यादा रफ्तार में गाड़ी चलाई तो चालान घर पहुंचेगा। अंबाला के शंभू बॉर्डर से लेकर सोनीपत के कुंडली बॉर्डर तक 186 किलोमीटर के सफर में 20 जगह उच्च क्षमता के 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का ट्रायल शुरू हो गया और 31 मई तक चलेगा। वाहन की निर्धारित से ज्यादा गति होने पर कैमरे नंबर प्लेट को स्कैन कर ऑटोमेटिक चालान कर देंगे। सीसीटीवी कैमरे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर और स्पीड रडार के साथ लगाए गए हैं। हाई डेफिनेशन कैमरे धुंध और रात के समय में भी साफ तस्वीर देंगे।

सर्वाधिक छः कैमरे करनाल और अंबाला व पानीपत में तीन-तीन लोकेशन पर लगेंगे। नेशनल हाईवे पर निर्माणाधीन यातायात एवं हाईवे विभाग के करनाल स्थित प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल पैनल लगेगा। जिला स्तर पर सीसीटीवी कैमरों को पुलिस के कंट्रोल पैनल से जोड़े जा सकते हैं।

यहां लगे कैमरे

  • सोनीपत: टीडीआई मॉल कुंडली, दावत राइस मिल के सामने, हसनपुर मोड़, सनपेड़ा मोड़।
  • पानीपत: जीटी रोड पट्टी कल्याणा, गांव सिवाह, सेक्टर-40 मोड़।
  • करनाल: शनि मंदिर कोहंड, इंडो-इस्रायल परियोजना के सामने घरौंडा, नीलकंठ के सामने करनाल, मयूर ढाबा के पास, रंबा मोड़ तरावड़ी, पेट्रोल पंप गांव बराना।
  • कुरुक्षेत्र: उमरी जीटी रोड, होटल गोल्डन सरस के पास, शाहाबाद, मोहड़ी।
  • अंबाला: डीआरएम कार्यालय के नजदीक अंबाला कैंट, मॉडल टाउन क्रॉसिंग, गुरुद्वारा मंझी साहिब के पास अंबाला शहर।

तेज रफ्तार बना हादसों का प्रमुख कारण

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2019 में 5491 और 2018 में 3876 हादसे हुए। हादसे होने का प्रमुख कारण वाहन की गति ज्यादा होना ही सामने आया है। हादसों और आपराधिक वारदातों में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात एवं हाईवे पुलिस ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। 

शुरू हुआ ट्रायल, जून में आएगी रिपोर्ट

यातायात एवं हाईवे के आईजी डॉ. राजश्री सिंह का कहना है कि कैमरों का ट्रायल शुरू हो चुका है। जून माह में इसकी रिपोर्ट तैयार होगी। उम्मीद है कि कैमरे लगने से ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग पर अंकुश लगेगा। साथ ही वारदात को अंजाम देकर फरार होने वालों को भी पुलिस आसानी से पकड़ सकेगी। हाईवे से गुजरने वाला प्रत्येक वाहन हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

5 days ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

6 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

3 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago