अब स्कूल में बिजली जाने पर विद्यार्थियों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय ने कुल 320 विद्यालयों के लिए बजट जारी किया है। इन स्कूलों में डबल बैटरी इनवर्टर लगाने के लिए 80 लाख रुपये जारी किए है। निदेशालय ने सिरसा जिले के 25 स्कूलों के लिए डबल बैटरी इनर्वटर लगाने के लिए 6 लाख 25 हजार रुपये जारी किए हैं।
ऐसे में अब जब कभी बिजली जाएगी तो विद्यार्थियों को बाहर बरामदों में नहीं बैठना पड़ेगा। भीषण गर्मी के चलते विद्यार्थियों का कक्षाओं में बुरा हाल हो रहा है। ऊपर से अघोषित कट उनकी परेशानी और बढ़ा रहे हैं।
शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए 4 मई से स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है। दूसरी राहत उनको तब मिलेगी जब स्कूलों में इनवर्टर लग जाएंगे। इनवर्टर के लिए जिले के 25 विद्यालयों के लिए बजट जारी कर दिया गया है। स्कूलों में एक माह के अंदर इनवर्टर लगाने की प्रक्रिया शुरू जाएगी।
पिछले साल भी स्कूलों ने उठाई थी मांग
पिछले साल गर्मियों के दिनों में स्कूल प्रबंधकों द्वारा विद्यालयों में इनवर्टर लगाने के लिए निदेशालय से मांग की गई थी। जिसका एस्टीमेट बनकर भी स्कूलों द्वारा विभाग में भेजा गया। स्कूलों की मांग पर शिक्षा निदेशालय ने इस साल इनवर्टर की मांग को पूरा किया है। स्कूलों के खातों में पैसे डाल दिए गए हैं। जल्द ही स्कूलों में इनवर्टर लगवाने का कार्य किया जाएगा।
प्रदेशभर में जारी हुआ 80 लाख का बजट
प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय ने कुल 320 विद्यालयों के लिए बजट जारी किया है। इन स्कूलों में डबल बैटरी इनवर्टर लगाने के लिए 80 लाख रुपये जारी किए है। निदेशालय ने प्रदेशभर के सभी शिक्षा विभागों को राशि जारी कर दी है। वहीं शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को राशि उनके खातों में डाल दी है।
जिला स्कूल संख्या बजट
1. ब्लॉक बड़ागुढ़ा
2. डबवाली ब्लॉक
3. ब्लॉक ऐलनाबाद
4. ब्लॉक चोपटा
5. ब्लॉक ओढां
6. ब्लॉक रानियां
7. ब्लॉक सिरसा
सिरसा के जिला मौलिक अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा ने बताया कि जिले के कुल 25 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए कुल 6 लाख 25 हजार रुपये का बजट हुआ है। इसकी सहायता से विद्यालयों में डबल बैटरी इनवर्टर लगाए जाएंगे। जल्द ही इनवर्टर लगवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…