Categories: कुछ भी

अब हरियाणा के उद्योगों को भरपूर मिलेगी बिजली, सरकार नहीं होने देगी किसी तरह की कमी

बिजली कटौती से आर्थिक नुकसान झेल रहे हरियाणा के उद्योगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने दावा करते हुए कहा है कि गुरुग्राम-फरीदाबाद में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों को पूरी बिजली बहाल कर दी गई है और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी बिजली कटौती नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने बाकी राज्यों की बजाय बिजली कटौती की समस्या पर जल्द काबू पा लिया है।

बिजली मंत्री ने बताया कि अदानी कंपनी 2.94 रुपए प्रति यूनिट की दर से अगले दो दिन में 1050 मेगावाट बिजली सप्लाई शुरू कर देगी। रविवार से झाड़ली स्थित 600 मेगावाट की क्षमता वाला प्लांट शुरू हो जाएगा जो तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गया था।

इसके अलावा हिसार के खेदड़ थर्मल पॉवर प्लांट के लिए चीन से रोटर पहुंचने वाला है, जिसके बाद यहां 600 मेगावाट बिजली क्षमता वाली यूनिट शुरू हो जाएगी।

चौटाला ने बताया कि दादरी थर्मल पॉवर प्लांट से हरियाणा को मिलने वाली बिजली पर दिल्ली द्वारा लगवाए गए स्टे के भी 11 मई को हटने की उम्मीद है। ऐसे में हरियाणा के पास करीब तीन हजार मेगावाट बिजली सप्लाई बढ़ जाएगी जो मौजूदा डिमांड से अधिक होगी। इसके साथ ही उद्योगों को कटों से राहत देने के लिए खेतों में दिन में पांच घंटे बिजली आपूर्ति बहाल की गई है ताकि अतिरिक्त बिजली को रात में उद्योगों में सप्लाई किया जा सकें।

कोयले की कमी को लेकर बोलते हुए रणजीत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 9.50 टन विदेशी कोयला खरीदने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं और हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लगेगी। उन्होंने माना कि इस समय प्रदेश को प्रतिदिन आठ रैक कोयले की जरूरत है, लेकिन केंद्र से छह रैक ही मिल रहे हैं। इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है।

बिजली मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह से न घरेलू क्षेत्र और न कृषि क्षेत्र में कट लग रहे हैं और औद्योगिक क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई में सुधार हुआ है। मौसम में बदलाव के बाद बिजली की मांग 9500 मेगावाट से घटकर 8300 मेगावाट पर आ गई है, जबकि आपूर्ति 7800 मेगावाट हो रही है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago

Haryana में इन लोगो को मिलेंगे E-Smart Card, रोडवेज में कर सकेंगे Free यात्रा, जाने पूरी खबर

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है कि गरीब लोगों…

4 months ago