Categories: कुछ भी

हरियाणा में फ्री टैबलेट के साथ छात्रों को मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, बाकी है वेरिफिकेशन

छात्रों में ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने ई-अधिगम योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित किए हैं। इन टैबलेट्स में छात्रों को इंटरनेट की सुविधा भी दी गई है। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेट के लिए छात्रों को सिएम कार्ड की व्यवस्था करवाई गई है लेकिन कुछ खंडों में विद्यार्थियों द्वारा पहचान पत्र उपलब्ध ना करवाने के कारण सिम कार्ड एक्टिवेट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिमकार्ड के लिये अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, केवल आईडी की वैरिफिकेशन का कार्य चल रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के प्रांगण में जियो तथा एयरटेल द्वारा सोमवार से कैम्प लगाने की व्यवस्था कर दी गई है ताकि सभी को सिमकार्ड दिया जा सके।

इसके साथ ही सभी टैबलेट में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) की व्यवस्था की गई है ताकि विद्यार्थी अवांछित कंटेंट ना देख सके, इसके लिये एक्टिवेशन अनिवार्य है।

हालांकि सभी टैबलेट वाईफाई से एनेबल हैं और अधिकतर विद्यार्थी इन्हें वाईफाई से जोड़कर चला सकते हैं। यहां यह भी बता दें कि टैबलेट को बच्चों से वापस नहीं लिया जा रहा है, विद्यार्थी इनका प्रयोग कर रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ ही शिक्षकों को इसके लिये प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। अगले सप्ताह से विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा प्रशिक्षकों की मैपिंग आरम्भ हो रही है तथा विभिन्न डैशबोर्ड भी रिपोर्टिंग के लिये समुचित कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 5 मई को कुल 119 केंद्रों पर टैबलेट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें 21 जिलों में ज़िले स्तरीय कार्यक्रम और रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री डेटा के साथ टैबलेट दिए गए।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago