Categories: कुछ भी

प्रदेश का एक ऐसा अनोखा परिवार जहां रहते हैं 111 सदस्य, फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है इनकी कहानी

बचपन में सभी ने एकता में बल वाली कहानी तो जरूर पढ़ी होगी। जिसमें बूढ़ा व्यक्ति जब अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर होता है तो अपने बेटों को बुलाकर एक एक लकड़ी तोड़ने को देता है जिसे वे आसानी से तोड़ देते हैं। इसके बाद वह बुजुर्ग उन्हें एक लड़की का गट्ठर देता है और उसे तोड़ने को कहता लेकिन उसका कोई भी बेटा इन्हे तोड़ नहीं पाता। इसके बाद वह अपने बेटों को जाते जाते यह सीख देता है कि इस लकड़ी के गट्ठर की तरह हमेशा एकजुट होकर रहे। लेकिन असल जिंदगी में इसके उदाहरण बहुत ही कम देखने को मिलते हैं।

आज कल हर कोई एक दूसरे से आगे निकले की होड़ में लगा हुआ है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताएंगे जहां एक ही परिवार के 111 लोग साथ मिलकर रहते हैं।

भिवाड़ी (राजस्थान) के मिलकपुर में एक ऐसा परिवार है जहां 111 लोग साथ में रहते हैं। यह परिवार भिवाड़ी और आसपास क्षेत्रों में संगठित परिवार की एक नजीर बन चुका है। बता दें कि परिवार को देखने के लिए लोग दूर-दूर से भी आते हैं।

परिवार के सबसे बड़े और उम्रदराज सदस्य 82 वर्षीय रतिराम का कहना है कि उनके पिता जब अंतिम सांसे गिन रहे थे तो उन्होंने अपने सभी छह बेटों को अपने पास बुलाया और कहा कि हमेशा एक साथ रहना, क्योंकि एक साथ रहोगे तो उन्नति करोगे।

बेटों ने अपने पिता की यह बात मानी। दादा जगराम का देहांत 2002 में हो गया था। आज भी परिवार 20 साल से सब एक साथ एक ही घर में रहते हैं। इन बेटों की पढ़पोतिया-पढ़पोते हो चुके हैं। मगर अपने दादा जगराम की समझाई गई बातें आज भी बेहतर तरीके से निभा रहे हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले तक यह परिवार खाना एक साथ ही बनाया करता था और मिलकर खाना खाते थें। मगर अपने काम कार्यों में व्यस्त होने की वजह से अपनी सहूलियत के हिसाब से परिवार अपना खाना अलग बनाता है। मगर कोई त्यौहार, कार्यक्रम या दुख सुख हो, सभी साथ रहते हैं।

महल से कम नहीं है घर

रतिराम का घर किसी महल से कम नहीं है। मकान में पूरे 54 कमरे हैं। भाईयों के हिस्से में 9-9 कमरे आए हैं। एक तीन मंजिला बैठक भी है। परिवार का दबदबा इतना कायम है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई मंत्री और विधायक यहां पर आते रहते हैं।

चौथी पीढ़ी भी रहती है साथ

  • परिवार में रतिराम की तीन बेटियां, दो बेटे, सात पोते, 5 पोतियां और 4 पड़पोते हैं। यह सभी दूध का काम करते हैं।
  • दूसरे नंबर पर भाई सूबेदार भीम सिंह के 3 बेटे, 5 पौते, 5 पोतियां और 3 पड़पोतियां हैं। यह सभी कंपनियां चलाते हैं।
  • फतेह सिंह के 2 बेटे, 1 बेटी, 3 पोतें और 2 पोतियां है। यह कंपनी और मरीज होम चलाते हैं।
  • जसवंत के 2 बेटे, 1 बेटी, 4 पोतें और 1 पोती है। यह परिवार प्रोपर्टी व्यवसाय और किराए का काम करता है।
  • जगत के 2 बेटे, 1 बेटी, 3 पोते, और 3 पोतियां हैं। वह खुद कंपनी में काम करते हैं और पीजी चलाते हैं।
  • अभय सिंह के 2 बेटे, 1 बेटी, 2 पोते और 2 पोतियां है। इनका भी किराए का काम है।
Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago