हरियाणा को एक के बाद नेशनल हाईवे (National Highway) की सौगात मिल रही है। लगातार प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है। हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने हरियाणा को पांच नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की (5 National Highway Projects in Haryana) सौगात दी है। 2871 करोड़ रुपए की लागत से इन पांचों परियोजनाओं का निर्माण हुआ है। शहरों के साथ-साथ हरियाणा के गांवों का विकास हो रहा है।
गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा लगातार प्रगति कर रहा है। जल्दी ही हरियाणा की मनोहर सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। अब शहरों के साथ-साथ गांव का भी विकास तेजी से होगा क्योंकि हरियाणा के सभी गांव शहरों के साथ सड़क मार्ग से जुड़ चुके हैं।
गडकरी ने कहा कि वह किसानों से सिर्फ यही कहना चाहते हैं कि अपनी जमीन न बेचे, जमीन के पास सड़क बनने दें और फिर अपनी जमीन मजबूत करें। फिर वहीं अपना उद्योग लगाकर उद्योगपति बनें। अमेरिका की सड़कें अच्छी हैं इसलिए अमेरिका धनवान है और भारत भी अब उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।
इनके निर्माण के बाद से अमृतसर का सफर सिर्फ 6 घंटे का हो जायेगा। वहीं दिल्ली से 4 घंटे और कटरा से 6 घंटे लगेंगे। इसके अलावा हरियाणा सरकार केंद्र को राज्य के सभी ब्लैक स्पॉट्स को हटाने के लिए प्रपोजल भेजे, तभी आगे का काम शुरू किया जायेगा। साथ ही हरियाणा के सभी बस अड्डे 5 स्टार होटल जैसे बनाए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार का फोकस एयर टैक्सी चलाने वाले प्रोजेक्ट पर केंद्रित कर रहे हैं। भारत की जनता दो बातों में सबसे आगे है एक तो वाहनों की संख्या बढ़ाने में और दूसरी जनसंख्या बढ़ाने में वह दिन-रात काम करती रहती है और यही सोच बदलनी होगी।
जन विकास रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिन पांच बड़े राजमार्गों की सौगात दी है, उससे हरियाणा और आसपास के इलाकों का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में हम खड़े हैं उस इलाके को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है। सड़कों का नेटवर्क इतना मजबूत होगा जिससे उद्योग और रोजगार बढ़ेंगे। सड़कों से हरियाणा के विकास को नए आयाम मिलेंगे।
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने किया इन पांच राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास:-
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…