Categories: कुछ भी

हरियाणा में बस ड्राइवर की बेटी ने पूरा किया IAS बनने का सपना, रोजाना करती थीं इतने घंटे पढ़ाई

किसी छोटी जगह से निकलकर बड़ा मुकाम हासिल करने में काफी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। और अगर यूपीएससी की परीक्षा हो तो इसको पास करने के लिए दिन रात एक करना पड़ता है। हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली एक लड़की ने यूपीएससी में 524वीं रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन कर दिया है। कृष्णा कॉलोनी की रहने वाली निधि गहलोत का चयन आईएएस के लिए हुआ है। बता दें कि निधि के पिता एक बस चालक हैं। बस से ही उनके परिवार की रोजी रोटी चलती है। निधि की मां एक हाउसवाइफ है, उनका छोटा भाई एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

बता दें कि वर्ष 2009 में निधि ने अपनी दसवीं की परीक्षा पास की। जिसके बाद उन्होंने 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने की जगह उटावड़ पॉलिटेक्निकल कॉलेज में सिविल से डिप्लोमा में पढ़ाई शुरू की और वर्ष 2013 में अपना डिप्लोमा पूरा किया।

डिप्लोमा पूरा करने के बाद उन्होंने B.Tech Civil में एडमिशन लिया और 2017 में बीटेक की पढ़ाई पूरी। साल 2020 में उन्होंने YMCA University से अपनी सिविल से M.Tech की पढ़ाई पूरी की और उन्होंने एमटेक के रिजल्ट में यूनिवर्सिटी को टॉप किया।

शुरू से ही वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी और इसके लिए उन्होंने वर्ष 2020 में तैयारी शुरू की और घर पर रहकर ही उन्होंने यूपीएससी के लिए तैयारी करनी शुरू की है। लेकिन पहले प्रयास में वह असफल रही। जिसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास की तैयारी की और दूसरे प्रयास में उनको यह सफलता मिली है।

रोजाना करती थीं करीब 10 घंटे पढ़ाई

अपनी पढ़ाई रूटीन के बारे में उन्होंने बताया कि वह रोजाना करीब 10 घंटे पढ़ाई करती हैं। पहली बार जब वह यूपीएससी पास नहीं कर पाई थी तो उन्हें काफी बुरा लगा था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा से तैयारी शुरू की। निधि ने कहा कि ऐसा नहीं है जो लोग पहली बार में सफल नहीं हो पाते, वह अगली बार भी असफल ही रहे।

UPSC में हासिल की 524वीं रैंक

निधि का कहना है कि अगर असफलता मिलती है तो मेहनत करना मत छोड़िए सफलता एक दिन जरूर मिलेगी। उन्होंने अपनी कामयाबी के पीछे अपने माता-पिता का हाथ बता बताया है। निधि के पिता एक साधारण से बस ड्राइवर हैं और अपनी बेटी की इस सफलता से उनको बेहद गर्व है। निधि के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है और वह चाहते हैं कि अब उनकी बेटी देश की सेवा करे।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 day ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

2 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago