हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम युवाओं को रोजगार योग्य बनाकर स्वावलंबी बनाने में विश्वास रखते हैं और इसलिए हम स्टैंडअप पॉलिसी पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन कुछ नेता ‘सिटडाउन पॉलिसी’ से जनता को बहकाकर उन्हें सबकुछ मुफ्त में देने का वायदा कर रहे हैं। ‘सिटडाउन पॉलिसी’ समाज के लिए घातक है और लोग अब इस नीति के नुकसान को भली-भांति समझ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुग्राम में आयोजित प्रगति रैली को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने 2711 करोड़ रुपये घोषणाएं कर गुरुग्रामवासियों को विकास कार्यों की बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री द्वारा आज की गई यह घोषणाएं वित्तीय रूप से आज तक की रैलियों के माध्यम से की गई सबसे बड़ी घोषणाएं हैं।
मुख्यमंत्री ने गुरुग्रामवासियों के लिए पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए घोषणा की कि 1275 करोड़ रुपये से जीएमडीए के माध्यम से विभिन्न् परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।
इनमें 235 करोड रुपये की लागत से 200 एमएलडी वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 965 करोड़ रुपये की लगात से सेक्टर-77 से 80 और सेक्टर-103 से 115 के लिए सीवरेज सिस्टम का कार्य शामिल है। इसके अलावा, बादशाहपुर के सेक्टर 68 से 115 के ड्रेनेज नेटवर्क के कार्य को पूरा करने के लिए भी 75 करोड़ रुपये मंजूर करने की घोषणा की।
मनोहर लाल ने गाजीपुर और पटौदी में पीएचसी के निर्माण के लिए 3.60- 3.60 करोड़ रुपये की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में 10 गांवों में 10 बोरवेल के लिए 4 करोड़ 42 लाख रुपये, तथा पटौदी इलाके, जिनमें 86 गांवों 14 ढाणियों के पीने की समस्या को दूर करने के लिए 164 करोड़ रुपये की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की भी घोषणा की।
उन्होंने गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग से संबंधित 458 करोड़ रुपये की सभी मांगों को मंजूरी प्रदान की। इसके अलावा, नगर निगम, गुरुग्राम को विभिन्न कार्यों के लिए 200 करोड रुपये राशि भी जारी करने की घोषणा की। उन्होंने स्कूलों को अपग्रेड करने, नई बिल्डिंगों के निर्माण सहित स्कूलों से संबंधित सभी कार्यों को भी मंजूर किया। इसके अलावा सीएम ने सोहना और तावडू में लघु सचिवालय के लिए 36-36 करोड़ रुपये भी मंजूर करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में पुराना बस स्टैंड, उसको 5 एकड़ जमीन पर सिटी बस सर्विस के लिए अलग से बनाया जाएगा और सीही गांव में 15 एकड़ भूमि में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए फरुखनगर, पटौदी, मानेसर, बादशाहपुर में स्टेडियम के निर्माण के लिए कुल 68 करोड रुपये की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, उन स्थानों को छोड़ कर, जहां नगर निकाय के चुनाव हैं, में 800 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद कर उन्हें वर्तमान में पेट्रोल-डीजल की सार्वजनिक बसों, थ्री-व्हीलर इत्यादि से बदला जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों को निर्धारित मानदंडों के साथ रेगुलर करने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में सोहना को छोड़कर गुरुग्राम जिले में 60 कॉलोनियों की सूची तैयार की गई है। इनका सर्वे करवाकर निर्धारित मानदंडों के अनुसार रेगुलर करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नजफगढ़ झील के कारण हजारों एकड़ भूमि जलमग्न हो जाती है, जिससे किसान परेशान है। इस समस्या को दूर करने लिए पंचायती जमीन की 90-92 एकड़ जमीन को झील के रूप में रखेंगे और उसके बाद एक बांध बनाया जाएगा, जिससे 5000 एकड़ जमीन सुरक्षित हो जाएगी।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…