Categories: कुछ भी

हरियाणा के इस बस अड्डे में होंगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी खास सुविधाएं, अगस्त में शुरू होगा काम

जल्द ही हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मौजूद बस स्टैंड का कायाकल्प होने वाला है। कुछ ही समय में लोग बल्लभगढ़ के पुराने बस अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे के रूप में देखेंगे। परिवहन विभाग इसकी काय पलटने की तैयारियों में जुट गया है। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद जुलाई में ही इसका टेंडर जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद यहां की सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी होंगी। पूरा बस स्टेंड परिसर वातानुकूलित होगा और 500 यात्रियों के लिए वेटिंग रूम एरिया भी विकसित होगा।

उम्मीद जताई जा रही है कि इस बस स्टेंड का काम अगस्त में शुरू हो सकता है। राज्य सरकार ने इस बस स्टेंड के मॉडल को मंजूरी दे दी है। बस अब केवल भूमि पूजन की देरी रह गई है और इसका करीब 3 साल में काम पूरा हो जाएगा। इससे पहले पुराना बस अड्डा 1986-87 में बनाया गया था।

इसके बाद इसकी कायाकल्प होगी। इस पर हरियाणा सरकार के करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे। बस अड्डे का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन करेगा। इसे करीब 21 एकड़ में बनाया जाएगा। जिस पर करीब 150 करोड़ रुपये के खर्च होने का अनुमान है।

इसमें यात्रियों को जहां एक ओर शुद्ध पीने के पानी की सुविधा, अव्वल दर्जे का प्रसाधान, यात्रियों का वातानुकूलित वेटिंग रूम भी बनाया जाएगा। जिसमे एक साथ करीब 500 यात्री बैठ सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों के लिए कई बैंक सुविधा, एटीएम सुविधा, खानपान के लिए फूड् र्कोट, यात्रियों का सामान लाने-ले जाने के लिए एयरपोर्ट की तरह ट्रॉलियां मुहैया कराई जाएगी।

CCTV कैमरों की निगरानी में होगा बस अड्डा

बल्लभगढ़ में बनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे को करीब तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरे इसकी निगरानी करेंगे। यात्रियों की टिकट लेने के लिए कई काउंटर होंगे और बस की बुकिंग ऑन लाइन भी होगी। अधिकारियों का दावा सुविधाओं के मामले में बल्लभगढ़ का बस अड्डा एक किसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कम नहीं होगा।

आधुनिक सिस्टम से होंगे लैस

नए बस अड्डे को बरसाती पानी की जलभराव से भी मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए बस अड्डे की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी ताकि वह हाईवे से ऊपर हो और बस अड्डे व हाईवे पर होने वाली बरसात का पानी भी आधुनिक ड्रैनेज सिस्टम के जरिए निकल सके, ऐसी सुविधा होगी।

इसके अलावा वाहनों की पार्किंग में किसी तरह की दिक्कत न आए। अधिकारियों को मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि बस टर्मिनल के लिए चिन्हित की गई भूमि जल्द से जल्द निशानदेही करवाकर चार दिवारी का निर्माण शुरू करवाएं।

119 बसों का है स्टॉपेज 

वर्तमान में यहां विभिन्न राज्यों की 119 बसों का स्टॉपेज है और साढ़े 10 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। इन राज्यों में राजस्थान व यूपी, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मु कश्मीर समेत करीब 35 रुटों पर बल्लभगढ़ से बसें संचालित हो रही है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago