Categories: कुछ भी

हरियाणवी छोरे के प्यार में गोरी मेम ने पार की सारी सरहदें, ऐसे शुरू हुआ यह इंटरनेट वाला लव

मोहब्बत कभी सोच समझकर या बताकर नहीं होती, ये तो बस हो जाती है। प्यार में तो इंसान हदें क्या, सरहदें तक पार कर देता है। यह बात शुरू हुई इंटरनेट से जहां दो अनजान पहले दोस्त बने, फिर मुलाकातें हुई और धीरे-धीरे प्यार। ऐसा ही प्‍यार हरियाणा के छोरे और यूक्रेन की लड़की के बीच (Love story of Haryana’s boy and Ukrainian Girl) देखने को मिला। छोरे से शादी करने के लिए यूक्रेन की युवती भारत पहुंच गई और फिर मंदिर में जाकर दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।

बता दें कि जगाधरी वर्कशॉप के बेटे ने गोरी मेम से शादी रचाई है। इंस्टाग्राम के जरिए दोनो की बातचीत शुरू हुई। ऋषिकेश में एक मुलाकात के बाद मिलना-जुलना शुरू हुआ। फिर दोनों में धीरे धीरे प्यार हुआ और इस प्यार को उन्होंने शादी के पवित्र बंधन में बंध दिया। फिलहाल दोनों वर्कशॉप में रह रहे हैं।

जगाधरी वर्कशाप निवासी संदीप कुमार ने बताया कि मार्च 2022 में वह ऋषिकेश घूमने गया था। इससे पहले वह यूक्रेन के शहर चेर्निहाइव निवासी तेतीयाना प्रोखोरोवा से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में था।

तेतीयाना ने ऋषिकेश (Rishikesh) की एक फोटो डाली और इसके जवाब में संदीप ने कहा कि वह कुछ समय पहले ही इस जगह पर घूमकर आया है। जब तेतीयाना को पता चला कि संदीप ऋषिकेश में हैं, तो उसने उससे मिलने का फैसला किया। फिर उनकी बार-बार मुलाकात होती रही और दोनों को कब एक-दूसरे से प्यार हो गया, उन्हें भी पता नहीं चला।

योग व फिजियोथैरेपी के जरिए देती हैं लोगों को टिप्स

बता दें कि 6 फरवरी को तेतीयाना ऋषिकेश में एक महीने का योगा कोर्स करने आई थी। वहीं 22 फरवरी को रशिया ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। हमले के बाद तेतीयाना के शहर चेर्निहाइव पर रूस का कब्जा (Russian occupation of the city of Chernihiv) हो गया। ऐसे में वह चाहकर भी अपने देश नहीं जा सकती थी। तेतीयाना यूक्रेन में योग व फिजियोथेरेपी की एकेडमी चलाती है। जिसमें वह लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स देती हैं।

नेचर से है गहरा लगाव

तेतीयाना प्रोखोरोवा ने बताया कि बचपन से ही उसे नेचर से गहरा लगाव है क्योंकि योग व मेडिटेशन (yoga and meditation) के दौरान शांत वातावरण जरूरी है। यही वजह है कि पिछले दिनों उसने धर्मशाला, मकलोडकगंज में दलाई लामा का लेक्चर (Lecture of Dalai Lama) भी अटेंड किया। जिसके बाद उसने आत्मिक अनुभूति महसूस की।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago