फरीदाबाद के सेक्टर-61 से लेकर 65 तक के लोग पानी की निकासी के लिए बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधीक्षक अभियंता राजीव शर्मा ने अधिकारियों को सात जुलाई तक सेक्टरों के दूषित पानी निकासी की हर हाल में व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली-वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निकासी का पाइप दबे होने के कारण समस्या और ज्यादा बढ़ रही है।
आपको बता दें दिल्ली-वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चलने से सेक्टर-61 से लेकर 65 तक के पानी निकासी की लाइन दबी हुई है। इसलिए सेक्टरों की पानी निकासी होने में परेशानी हो रही है।
इस समस्या के समाधान को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर-65 के सामुदायिक भवन में स्थानीय लोगों से विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर विभाग के अधीक्षक अभियंता राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी, कनिष्ठ अभियंता अंकित, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने दूषित पानी निकासी और पेयजल की समस्या को प्रमुख रूप से अधिकारियों के सामने रखा ।
अधीक्षक अभियंता शर्मा और टिपरचंद शर्मा ने सेक्टरों के गंदे पानी निकासी के डिस्पोजल प्वाइंट का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को गंदे पानी निकासी की सात जुलाई तक हर हाल में व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
इस कार्य के शुरुआत होने की अभी कोई सूचना नही है जल्द ही कार्य शुरू हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…