बच्चे के पहले जन्मदिन पर एक पिता ने चांद पर जमीन का एक टुकड़ा खरीद लिया। बीती 28 अगस्त को ही उनका बेटा एक साल का हुआ है। अमेरिका से इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से लूनर प्रोपर्टी (चांद पर जमीन) का रजिस्टर्ड क्लेम डीड भी आ गया है ।
शहर के प्रभाकर कॉलोनी के रहने वाले वरूण सैनी ने अपने बेटे लव के पहले जन्म दिन पर चांद पर जमीन खरीद ली है। वरूण सैनी ने 25 अगस्त को अपने बेटे को पहले जन्मदिन पर एक बेशकीमती तोहफा दिया है। इस मौके पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा।कारोबारी वरुण सैनी ने अपने बेटे लव के लिए चांद पर दो एकड जमीन ली है और उसके पहले जन्म दिवस पर ही गिफ्ट दी है। वरूण के पास बाकायदा अमेरिका से इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से लूनर प्रोपर्टी का रजिस्टर्ड कलेम डीड भी आ गया है।
दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में टोहाना के वरूण सैनी ने बताया कि अपने बेटे के लिए एक बेहतरीन उपहार उसके जन्मदिन पर देना चाहता था। इस बीच कहीं पढ़ा था कि चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीदा जा सकता है। थोड़ी और डिटेल पता की तो मालूम हुआ कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, शाहरुख खान सरीखे कई अभिनेताओं व दिग्गज लोगों ने चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीदा हुआ है। फिर इसके लिए प्रोसेस पता शुरू किया और धीरे-धीरे सारा काम हो गया।
वरुण ने बताया कि उसके एक वर्ष के बेटे लव का 25 अगस्त को जन्मदिन आ रहा था तो उसने अमेरिका स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी को चांद पर जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया। करीब डेढ़ माह के प्रोसेस के बाद आखिरकार अब उसे रजिस्ट्रेशन मिल गई है। इसमें उसकी जमीन का नक्शा भी मिला है।
करीब दो एकड़ जमीन है और इस पर करीब तीस हजार रुपये खर्च आया है लेकिन यह उनके बेटे के लिए अमूल्य गिफ्ट है। वरूण के पिता वजीर चंद मिनी बैंक के डायरेक्टर रहे हैं जबकि माता मीना देवी गृहिणी है। वरूण की पत्नी पूनम सैनी गृहिणी है। परिवार के सभी सदस्य इस गिफ्ट से बेहद खुश है। उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
वरूण ने बताया कि यह जमीन चांद पर लेक ऑफ हैपिनेस 1872 नॉर्थ लैटिट्यूड 502 इस्ट लांगीट्यूड ट्रैक 55 पार्सल 10071 में स्थित है। उन्होंने बताया कि अब अपनी प्रॉपर्टी पर नजर रखने के लिए वे एक टेलीस्कॉप भी खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि ऐलन मस्क का इंतजार है, जब वे लोगों को चांद पर ले जाएंगे। तब वे चांद पर जाएंगे।सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 23 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था। धर्मसोत की याचिका पर 23 अगस्त को सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को बताया था कि इस मामले में अदालत में चालान पेश किया जा चुका है।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…