हरियाणा को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए दुबई में इन्वेस्ट हरियाणा रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के व्यापारिक समुदाय की
ओर से काफी उत्साह देखने का मिला।
इस दौरान राज्य की प्रमुख परियोजनाओं जैसे गुरुग्राम
में ग्लोबल सिटी, नांगल चौधरी में इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल
लॉजिस्टिक्स हब, हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब और
इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर तथा सोहना में
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के बारे में
जानकारियां दी गई।
इस पूरी योजना के बारे में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने
बताया की बताया कि रोड शो के अलावा ग्लोबल सिटी
प्रोजेक्ट पर विशेष रूप से चर्चा करने के लिए एक
गोलमेज सम्मेलन भी आयोजित किया गया था।
दौरे के दौरान, हरियाणा की प्रमुख मेगा परियोजनाएं
जैसे ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट, जोकि 1080 एकड़ में
विकसित की जा रही एक मिक्स्ड लैंड उपयोग
परियोजना है, जिसमें जीवन की गुणवत्ता, बुनियादी
ढांचे और परिवेश के मामले में किस प्रकार यह
परियोजना भविष्य के शहर के लिए एक आदर्श सिटी
की परिकल्पना की गई है।
दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर से लॉजिस्टिक्स सेवाएं
प्रदान करने और एनसीआर / उत्तरी राज्यों व मुंबई
बंदरगाह के बीच आर्थिक गतिविधियों को सुविधाजनक
बनाने के लिए नांगल चौधरी में 886 एकड़ में विकसित
किया जा रहा इंटीग्रेटेड मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स हब,
हिसार में 7200 एकड़ में विकसित किया जा रहा
एकीकृत विमानन हब और एविएशन हब के आसपास
के क्षेत्र में 300 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा
एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर तथा आईएमटी सोहना में
स्थापित किए जा रहे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग
क्लस्टर जैसी बड़ी परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी
गई। औद्योगिक सम्पदाओं और सेक्टर – विशिष्ट समूहों
जैसे फूड पार्क आदि में निवेश के लिए उपलब्ध विभिन्न
अवसरों पर भी प्रकाश डाला गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में 1080 एकड़ में
विकसित की जा रही ग्लोबल सिटी एक मिक्स्ड लैंड
उपयोग परियोजना है, जिसमें जीवन की गुणवत्ता,
बुनियादी ढांचे और परिवेश के मामले में किस प्रकार यह
परियोजना भविष्य के शहर के लिए एक आदर्श सिटी
की परिकल्पना की गई है।
पहले चरण में 250 एकड़ क्षेत्र की निलामी नवंबर,
2022 में शुरू की जाएगी। इसी प्रकार, अन्य क्षेत्र की
निलामी भी चरणबद्ध तरकी से की जाएगी।
एडीआईए, एल्डार ग्रुप और डीपी वर्ल्ड के साथ
बैठकें
मुख्यमंत्री ने बताया कि अपनी दुबई यात्रा के दौरान
अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) के साथ
हरियाणा में निवेश के प्रमुख अवसरों पर विस्तृत चर्चा
की। एडीआईए दुनिया के सबसे बड़े निवेश प्राधिकरणों
में से एक है। इस दौरान हरियाणा को एक प्रमुख निवेश
गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने और राज्य की बड़ी व प्रमुख
परियोजनाओं में निवेश करने के अवसरों पर विचार-
विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि अबू धाबी में एल्डार ग्रुप के साथ
राज्य सरकार के ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट पर चर्चा की।
चर्चा का उद्देश्य ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के विपणन और
ग्रुप के मूल्यवान इनपुट प्राप्त करना था, ताकि
परियोजना में भाग लेने में उनकी रुचि बढ़े
मुख्यमंत्री ने दुबई में डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन और सीईओ
सुल्तान अहमद बिन सुलेयम के साथ भी एक महत्वपूर्ण
बैठक की। बैठक में नांगल चौधरी में एकीकृत मल्टी-
मॉडल लॉजिस्टिक्स हब परियोजना पर चर्चा की गई
और ग्रुप से उनके सुझाव मांगे गए।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…