अक्सर हम सभी लोगों ने देखा है कि लोग ईमानदारी की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, परंतु असल जीवन में जब इसे आचरण में लाने की बात आती है तो बहुत कम लोग ही इसमें कामयाब हो पाते हैं. हरियाणा के Jind जिले के जुलाना कस्बे एक व्यक्ति ने ईमानदारी का परिचय दिया. नई अनाज मंडी में सड़क पर एक किसान के 51,500 रूपये लौटाकर व्यक्ति ने साबित कर दिया कि आज भी देश में ईमानदार लोगों की कमी नहीं है.
किलाजफरगढ़ गांव निवासी प्रवीन पौडिया ने बताया कि वह किसी काम से नई अनाज मंडी में गया हुआ था. तब उसे अचानक सड़क पर एक पॉलिथीन पड़ी दिखाई दी, जब उसने पॉलिथीन को उठाकर देखा, तो उसमें 51,500 रूपये थे. इसके बाद प्रवीन ने Mandi में मुनादी करवाई
मुनादी के बाद एक किसान मंडी में पहुंचा और अपनी पहचान बताकर पैसे ले लिए. लुदाना गांव निवासी किसान प्रदीप ने बताया कि वह मंडी में खाद लेने के लिए आया हुआ था और उसके पैसे सड़क पर गिर गए. प्रदीप ने अपने खोए हुए पैसे वापस पाकर प्रवीन का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रवीन से सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. प्रवीन की इमानदारी की हर जगह प्रशंसा हो रही है.
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…