हरियाणा हर क्षेत्र में आगे है। हरियाणा के युवा भी हर क्षेत्र में कमाल दिखा रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर से हरियाणा की बेटी ने कमाल कर दिखाया है। हरियाणा के करनाल की रहने वाली मुस्कान संधू हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची और वहां पहुंचकर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
बता दें कि मुस्कान ने इस शो में 12.5 लाख रूपये का इनाम जीता है। वहीं शो में ही मुस्कान ने ये भी बताया है कि आखिर वे इन पैसों का इस्तेमाल कैसे और कहाँ करने वाली हैं। मुस्कान इन पैसों से अपना और अपने पिता का सपना पूरा करेंगी। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा की मुस्कान पहुंची केबीसी हरियाणा के करनाल के गाँव उमरपुर की रहने वाली मुस्कान संधू हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति में पहुंची। अमिताभ के सामने हॉट सीट तक पहुंचना मुस्कान के लिए वाकई आसान नहीं था। लेकिन मुस्कान यहाँ तक पहुंची भी और साथ ही साथ उन्होंने सही जवाब देकर 12.5 लाख रूपये भी जीत लिए हैं। मुस्कान ने बताया है कि वे पहले ही प्रयास में हॉट सीट तक पहुँच चुकी हैं।
हालांकि मुस्कान के पिता शिक्षक हैं और वे भी कई बार कोशिश कर चुके हैं लेकिन हॉट सीट तक नहीं पहुँच पाए हैं। अब मुस्कान ने ये उपलब्धि हासिल कर न सिर्फ परिवार और कॉलेज का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है। हालांकि इस सपने को पूरा करने के लिए मुस्कान ने भी कड़ी मेहनत की है
शो के दौरान मुस्कान ने बताया है कि इन पैसों से वे अपना और अपने पिता का सपना पूरा करने वाली हैं। मुस्कान के पिता का तिरुपति जाने का सपना है जिसे अब मुस्कान इन पैसों से पूरा करने वाली हैं। वहीं मुस्कान का सपना आईपीएस बनने का है इसलिए वे इन पैसों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में भी खर्च करेंगी।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…