हिसार में बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वाले लोगों के मोटर साइकिल को चालान और Impound करने के साथ-साथ केस भी दर्ज किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर मंगलवार को हिसार में पहला केस दर्ज किया गया
दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ Special अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पुलिस Transport नियमों की अनदेखी करने और पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों पर प्रतिबंध लगाएगी. Public प्लेस और भीड़-भाड़ वाले वाले रास्ते में बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने के कारण आम जनता को काफी परेशानी होती है. इससे राहत दिलाने के लिए मोटरसाइकिल को जब्त कर उनके चालकों के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई होगी.
इसी अभियान के चलते कल रेड स्क्वायर मार्केट में एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेज Speed में चला रहा था और मोटरसाइकिल के साइलेंसर से ऊंची-ऊंची आवाज निकाल कर मोटरसाइकिल चला रहा था. वहां Traffic प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने उसे पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नवदीप कालोनी निवासी सुशील कुमार बताया. पटाखे की आवाज निकालने वाली मोटरसाइकिल को जब्त कर पुलिस ने सुशील कुमार के खिलाफ HTM थाना में धारा 279/290 और मोटरवाहन अधिनियम के तहत Case दर्ज कर कार्रवाई की.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि हिसार पुलिस ऐसे मोटरसाइकिल चालकों जो पटाखे की आवाज निकालते हैं या सारी जगह पर लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही पुलिस मोटरसाइकिल में पटाखा बजाने वाले विशेष Instrument लगाने वाले मिस्त्रियों को भी ढूंढा जाएगा और उनके खिलाफ भी अवश्य कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…