हरियाणा के सभी शहरों में हर पार्क और सोसायटी में योग की कक्षाएं लगाने की तैयारी है। इसके लिए संबंधित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से संपर्क किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पार्क सोसायटी के माध्यम से योग शिक्षकों की नियुक्ति करने के हरियाणा योग आयोग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इसके तहत 42 से 65 वर्ष के योग शिक्षकों को अनुबंध आधार पर दो से चार घंटे के लिए नियुक्त किया जाएगा।
गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में बन रही योग व्यायामशालाओं के दूसरे चरण में 1000 नई व्यायामशालाओं के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। प्रत्येक जिले में एक आयुष योग केंद्र स्थापित किया जाना चाहिए।
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से जन सामान्य को प्राथमिक स्वास्थ्य का लाभ आसानी से मिल सकता है। सभी योग कक्षाओं के डाटा इकट्ठा करने, सभी योग शिक्षकों की वार्षिक बैठक आयोजित करने, कार्यों की समीक्षा और श्रेष्ठ योग शिक्षकों को सम्मानित करने के प्रस्ताव को भी विज ने स्वीकृति प्रदान की। जहां पर योग व्यायामशाला नहीं हैं या अभी बन रही हैं, वहां आयुष योग सहायक निकटवर्ती विद्यालयों में आकर योग का प्रशिक्षण दे सकते हैं।
बैठक में स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाक्टर जी निरुपमा, आयुष विभाग के महानिदेशक डा. साकेत कुमार, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य, उपाध्यक्ष रोशनलाल ने भी अपनी बात रखी।
स्वास्थ्य मंत्री ने गीता उपदेश स्थली तीर्थ स्थल क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर एक योग एवं ध्यान केंद्र बनाने के प्रस्ताव को भी सहमति प्रदान करते हुए उसका बजट प्रपोजल राज्य सरकार को भेजने का निर्देश दिए। आयुष विभाग की ओर से योग और प्राकृतिक चिकित्सा के चिकित्सकों का पंजीकरण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…