हरियाणा सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों को सारी सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है,ताकि सरकारी स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों से पीछे न रहे। सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों को कभी मुफ्त टैब देकर तो कभी मुफ्त किताबें देकर कुछ ना कुछ उनके लिए करती ही रहती है।
लेकिन अब सरकार सरकारी स्कूल के बच्चों को तकनीकी शिक्षा में निपुण बनाने के लिए प्राइवेट स्कूलों के जैसे इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लैब सरकारी स्कूल में स्थापित करेगी। ये आईटीसी लैब परियोजना परिषद की ओर से स्थापित की जाएगी। सरकारी स्कूल के बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार ने ये बहुत बड़ा कदम उठाया।
इन लैब में कम्प्यूटर समेत अन्य तकनीकी उपकरण शामिल होंगे। सिरसा के जिला प्रोग्रामर नीरज मक्कड़ ने बताया कि जिले के 31 स्कूलों में से 6 में स्कूलों में ये लैब स्थापित हो चुकी है। और बाकी के स्कूलों में भी जल्दी ही ये लैब स्थापित होंगी। इस एक आईटीसी लैब में सरकार 9 कम्प्यूटर, 3 CPU, एक प्रिंटर और एक 50 इंच LED लगा रही है।
सिरसा के जिला परियोजना समन्वयक बूटाराम ने बताया कि, सरकार सरकारी स्कूलों के छात्रों को तकनीकी शिक्षा में निपुणता देने के लिए नई योजना ला रहीं है,जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में मदद कर रहीं हैं।
वही अगर हम इन लैब की विशेषता की बात करें तो छात्र क्लास के दौरान एजुकेशनल वीडियो के माध्यम से विषय की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं। जिससे उन्हें रोजाना पढ़ाई के दौरान नई रोचक जानकारी मिलेगी। इसके अलावा छात्रों को सेटेलाइट के जरिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट से पढ़ने का मौका भी मिलेगा।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…