इन दिनों हरियाणा सरकार हरियाणा वासियों को दिल्ली वासियों की तरह सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पहले जहा सरकार ने प्रेदेश को नई बसे, अच्छे रोड की सुविधा दी है, वहीं अब सरकार प्रेदेश के लोगो का विकास करने और उन्हें व्यापार कि सुविधा देने के लिए दिल्ली की होलसेल मार्केट हरियाणा में सिफ्ट करना चाहती है।
इस संबंध में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के 11 व्यापारी एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की है।सीएम ने इस मुलाकात के दौरान व्यापारियों को वेयर हाउसिंग पॉलिसी का प्रपोजल दिया है और दिल्ली के होलसेल व्यवसाय के व्यापारियों का स्वागत किया है।
इसके लिए सीएम खट्टर ने दिल्ली के व्यापारियों को विश्वास दिलाया है कि,यदि यह होलसेल मार्केट दिल्ली से हरियाणा में शिफ्ट होती है तो, उन्हें मार्केट स्थापित करने के लिए हरियाणा में जगह दी जाएगी। इसी के साथ सीएम ने कहा है कि,”होलसेल व्यवसाय से जुड़े व्यापारिक एसोसिएशन हरियाणा सरकार के सामने अपनी मांग रखें।”
उनकी मांगे आने के बाद सरकार मार्केट स्थापना करने की योजना तैयार करेगी। बता दें कि इस मार्केट में होटल, कामगारों के रहने की जगह,रोजमर्रा की जरूरतों के सामान का बाजार,ट्रांसपोर्ट और बैंक आदि की सुविधाएं दी जाएंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस मार्केट को शिफ्ट करनें के पीछे व्यापारियों का कहना है कि, दिल्ली की मार्केट अब तंग हो चुकी है, यहां पर बार-बार ट्रांसपोर्ट को प्रदूषण के नाम पर बंद कर दिया जाता है। जिस वजह से व्यापार प्रभावित होता है। इस वजह से यह मार्केट हरियाणा में शिफ्ट हो सकती है।
बता दें कि व्यापारिक एसोसिएशनों में दिल्ली मार्बल डीलर एसोसिएशन,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन,दरियागंज,खारी बावली,सदर बाजार,पश्चिमी दिल्ली की मार्केट,नया बाजार, पूर्वी दिल्ली, और केमिकल मार्केट के पदाधिकारी शामिल हुए।
Written by – TANU
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…