देश में औद्योगीकरण और वाहनों के बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने एक फ़ैसला लिया है, जिसका सीधा असर ऑटो चालकों पर पड़ेगा। क्योंकि अब दिल्ली के बाद एनसीआर के शहरो में भी जल्द डीजल से चलने वाले ऑटो रिक्शा बंद होने वाले है।
इसके साथ ही अब 1 जनवरी 2023 से एनसीआर के शहरो में केवल सीएनजी व इलेक्ट्रिक ऑटो का ही पंजीकृत किया जाएगा। क्योंकि डीजल से चलने वाले वाहनों से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जिस वजह से लोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगो की सेहत को देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है।
इसी के साथ वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हरियाणा, राजस्थान और यूपी सरकार के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर आदेश दिए हैं कि 2026 तक एनसीआर के सभी जिलों से डीजल ऑटो रिक्शा हटा दिए जाए। ताकि यहां रहने वाले लोगों को लेने के लिए साफ हवा मिल सकें।
इस आदेश के बाद हरियाणा सरकार डीजल के ऑटो रिक्शा हटाने के लिए विभिन्न चरणों में काम कर रही है।
जिसमे फरीदाबाद से 31 दिसंबर 2024 तक, गुडगांव, गाजियाबाद और झज्जर से 31 दिसंबर 2025 तक, बागपत, सोनीपत, रोहतक और एनसीआर के अन्य शहरों से 31 दिसंबर 2026 तक डीजल ऑटो रिक्शा हटाए जाएंगे।
इसके अलावा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सदस्य सचिव अरविंद नौटियाल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि,” संबंधित राज्यों की एजेंसिया इन आदेशों का पूरी तरह से पालन करें, और इनका प्रचार प्रसार करें। ताकि 1 जनवरी 2027 तक सड़कों पर केवल इलेक्ट्रिक और CNG के ऑटो ही दौड़ते दिखाई दे।
इन इलेक्ट्रिक और CNG के ऑटो के उपयोग से सरकार के साथ ही जनता को भी फायदा होगा , उन्हें महंगे पेट्रोल डीजल का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा उन्हें प्रदूषण से भी निजात मिलेगा।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…