आए दिन हरियाणा लगातार तरक्की कर रहा है। अगर हरियाणा इसी तरह से तरक्की करता रहा तो आने वाले समय में हरियाणा सभी राज्यों को पीछे छोड़ देश का नंबर1 वन विकसित राज्य बन जाएगा। क्योंकि अब हरियाणा ने विकास के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
दरअसल हरियाणा के हिसार जिले में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। इस एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। अब इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद 12 दिसंबर को इसके रनवे पर बड़े हवाई जहाज का ट्रायल शुरू किया जाएगा।
इस ट्रायल को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निरीक्षण में किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस रनवे पर 18 सीटों वाले डोर्नियर हवाई जहाज का ट्रायल किया जाएगा, इस हवाई जहाज मे स्वयं दुष्यंत चौटाला और संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने के अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, इस एयरपोर्ट के बनने के बाद से हिसार में उन्नति के नए द्वार खुलेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्र और हरियाणा सरकार मिलकर हिसार में 3000 हेक्टेयर में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को दोनों सरकारों द्वारा स्थापित किया जाएगा। यह हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर होगा।
Written by -Tanu
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…