इन दिनों हरियाणा विकास के मामले में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ा नज़र आ रहा हैं, वह विकास चाहे अब नए नए एक्सप्रेसवे को लेकर हो या नई नई टेक्नोलॉजी को लेकर सब मामले में प्रदेश तरक्की कर रहा है।
जैसे अभी हाल ही में CSIR – NGRI, हैदराबाद के सहयोग से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि)ने भूगर्भ निगरानी प्रणाली स्थापित की है। जिसका उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रशासनिक खंड के नज़दीकी उद्यान में किया हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार कहा कि,”इस प्रणाली की मदद से भूकंप निगरानी सहित भूगर्भ से संबंधित विभिन्न परिवर्तनों पर केंद्रित शोध व अनुसंधान को बल मिलेगा।”जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रणाली की सहायता से विश्वविद्यालय और इसके आस पास के क्षेत्र के भूगर्भ में होने वाली अलग अलग गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी। इसके साथ ही इन आंकड़ों का भी संग्रहण कार्य किया जाएगा।
इस प्रणाली के शोध व अनुसंधान के आंकड़ों से विद्यार्थियों, शिक्षकों व शोधार्थियों को बहुत मदद मिलेगी।
इसके साथ ही बता दें कि इस प्रणाली के लिए विश्वविद्यालय ने CSIR – NGRI, हैदराबाद साथ समझौता किया है। इस संबंध में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि “इस प्रणाली के माध्यम से न सिर्फ भूगोल बल्कि सिविल इंजीनियरिंग आदि विभागों के लिए भी आवश्यक आंकड़ों के संग्रहण का कार्य सहज होगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मनीष कुमार,शिक्षा पीठ की अधिष्ठाता प्रो. सारिका शर्मा,हैदराबाद के विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार , डॉ. खेराज, डॉ. संदीप राणा व डॉ. कपिल देव, डॉ. सीएम मीणा और डॉ. विनीत कुमार गहलावत आदि उपस्थित रहे।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…