आम आदमी पार्टी अभी से साल 2024 के चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई हैं। आप पार्टी ने इन्हीं तैयारियों के चलते दिल्ली की तर्ज़ पर हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर के ढंढूर गांव में स्कूल खोला हैं। बता दें कि आप सरकार ने पूरे प्रदेश में 4 जगहों पर ऐसे ही स्कूल खोले हैं।
इन चार जगहों में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का हलका किलोई, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का उचाना हलका और हिसार में भव्य बिश्नोई का आदमपुर हलका शामिल हैं। इन स्कूलों का शुभारंभ आप के नेशनल एडवाइजर अनुराग ढांडा और प्रवीण प्रभाकर ने किया है। इन स्कूलों में पहली से लेकर छठी कक्षा तक के बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाएगी।
इस अवसर पर आप के नेशनल एडवाइजर अनुराग ढांडा ने कहा कि,” अब जल्दी ही पूरे हरियाणा में ऐसे स्कूल खोले जाएंगे,ताकि दिल्ली की तरह ही हरियाणा के गरीब बच्चों को भी फ्री में शिक्षा मिल सकें।”इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”आप सरकार ने ये क़दम इस लिए उठाया है क्योंकि इन्हें यह देख कर बहुत दुख होता है,कि दिल्ली के गरीब बच्चों को शिक्षा मिल रही हैं।लेकिन हरियाणा के गरीब बच्चों को नहीं।”
इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को रीडिंग और राइटिंग सिखाई जाएगी। वहीं स्कूलों की टाइमिंग की बात करें तो दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बच्चों को पढ़ाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि आदमपुर के ढंढूर गांव में 130 बच्ची है। जिनमें से कुछ बच्चें तो प्राइवेट स्कूलों के हैं और कुछ बच्चें सरकारी स्कूल के हैं। इन्हीं बच्चों में से 70 बच्चों में से 4 बच्चे ऐसे हैं जो इंग्लिश की किताब पढ़ लेते हैं। लेकिन 18 बच्चे टूटी फूटी अंग्रेजी ही पढ़ पाते हैं।
बच्चों की इन्हीं कमज़ोरी पर काम करने के लिए आप सरकार द्वारा खोले गए स्कूलों में रीडिंग और राइटिंग स्किल्स पर जोर दिया जाएगा।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…