हरियाणा के जो लोग गुरुग्राम जिले में अपना खुद का घर लेना चाहते हैं, उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। अब बहुत जल्द ही उनका अपना घर लेने का सपना साकार होने वाला है। क्योंकि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) गुरुग्राम के सेक्टर-9 में 1000 आशियाना फ्लैट बनाने का प्रॉजेक्ट शुरू करनें जा रहीं।
इसके लिए HSVP ने पांच एकड़ चिह्नित जमीन के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा हुआ है। सरकार की मंजूरी मिलते ही HSVP यहां पर फ्लैट बनाने का काम शुरू कर देगा। इस संबंध में HSVP के एक अधिकारी ने बताया कि,”इस प्रोजेक्ट के लिए सेक्टर-37 C और सेक्टर-9 में चार जगहों पर खाली जमीनों को चिह्नित किया गया है। जिसमे पांच एकड़, चार एकड़, ढाई एकड़ और डेढ़ एकड़ जमीन शामिल हैं”
इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 500 फ्लैट्स बनाएं जाएंगे, जिस पर करीब 40 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 23 दिसंबर को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने गुरुग्राम का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान मंत्री कमल गुप्ता ने HSVP के साथ मिलकर इन खाली पड़ी जमीन का मुआयना किया था।जिसके बाद मंत्री कमल गुप्ता ने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए HSVP मुख्यालय चंडीगढ़ भेज दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्ट में बनाएं जा रहे फ्लैटों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों लोगों को भी दिया जाएगा। इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना 2022 शुरू की थी कि,
जरूरतमंदों लोगों को घर दिया जा सके।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…