अभी हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पूरे देश का Budget जारी कर दिया हैं। 1 फरवरी को जो Budget जारी हुआ हैं वह पूरे देश का Budget हैं, यह 2023-2024 के सत्र के लिए हैं। अब देश का Budget तो आ गया लेकिन अभी राज्यों का Budget आना बाकी है।
ऐसे में जल्द से जल्द प्रदेश के बजट को भी तय करनें के लिए बीते गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,Deputy CM दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज और कांग्रेस नेता BB बत्रा मौजूद रहें।
इस बैठक में हरियाणा बजट 2023 के सत्र पर चर्चा हुई।इसी बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि,”2023 सत्र का बजट 20 फरवरी से हरियाणा के राज्यपाल के भाषण के साथ शुरू होगा।”
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि,”विधायी कार्य होने के बाद 21 और 22 तारीख को राज्यपाल के भाषण पर चर्चा होगी। 22 फरवरी की शाम को मुख्यमंत्री भाषण से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। 23 फरवरी को मुख्यमंत्री वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करेंगे। इसके बाद 17 मार्च तक छुट्टियों रहेगा।”
जानकारी के लिए बता दें कि इन्हीं छुट्टियों में
विधायकों द्वारा बनाई गईं कमेटी आम बजट पर चर्चा करके बजट से संबंधित सुझाव मुख्यमंत्री को देगी, ताकि बजट में किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत हो तो वह किया जा सके।
इसी के साथ आपको बता दें कि 17 मार्च की छुट्टी के बाद 18 और 19 मार्च की भी छुट्टी हैं, क्योंकि उस दिन शनिवार और रविवार हैं।छुट्टियां खत्म होने के बाद एक बार फिर से 20 और 21 मार्च को भी बजट पर चर्चा होगी। बता दें कि 22 मार्च से दुबारा विधायी कार्य शुरू होगें।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…