हरियाणा के खिलाड़ियों ने कर दिखाया कमाल, निशानेबाजी विश्व कप में भारत को दिलाया दूसरा स्थान

आज के समय में हरियाणा की बेटियां हर जगह नाम रोशन कर रही हैं।जहां भी यह जा रही हैं वहां अपनी छाप छोड़ कर आ रहे हैं। आज भी हम आपको ऐसी ही एक हरियाणा की बेटी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जिस ने निशानेबाजी में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

आपको बता दें,  हरियाणा के सोनीपत में भोपाल में 21 से 27 मार्च तक निशानेबाजी विश्व कप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें देश को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में देश को 7 मेडल मिले है।

जिसमें से अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण सहित 3 मेडल जीते है। इतना ही नहीं इसके अलावा हरियाणा की बेटी नैंसी ने प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से वह फाइनल मैच नहीं खेल पाए।

आपको बता दें, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए आईएसएसएफ पिस्टल राइफल निशानेबाजी विश्वकप में हरियाणवी छाए रहे। हरियाणा के अंबाला निवासी सरबजीत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में देश को एकमात्र स्वर्ण पदक दिलाया तो फरीदाबाद की बेटी निजाम सागवान ने वरुण के साथ मिलकर एयर पिस्टल में रजत पदक दिलाया।

इसके साथ साथ झज्जर की बेटी मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल में देश को कांस्य मेडल दिया। हरियाणा के तीनों खिलाड़ियों ने देश का खूब नाम रोशन किया।

बता दे, प्रतियोगिता में चीन के बाद भारत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। कुरुक्षेत्र की बेटी नैंसी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से वह फाइनल राउंड में भाग नहीं ले पाई।

सोनीपत निवासी अशोक मित्तल ने कहा कि प्रदेश में एक भी निशानेबाजी की रेंज नहीं होने के बावजूद भी खिलाड़ियों ने यहां पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। अगर हरियाणा में निशानेबाजों को रेंज की बेहतर सुविधा मिले तो इन पदकों की संख्या दुगनी हो जाएगी। उन्होंने बताया हमारे निशानेबाज तो बिना रेंज के भी देश का और अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

Kunal Bhati

Recent Posts

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

2 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago

Haryana में इन लोगो को मिलेंगे E-Smart Card, रोडवेज में कर सकेंगे Free यात्रा, जाने पूरी खबर

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है कि गरीब लोगों…

4 months ago