नजफगढ़ के जाम से मिलेगी अब मुक्ति, दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों के लिए बड़ी खबर

दिल्ली सरकार द्वारा नजफगढ़ में नए एलिवेटेड कॉरिडोर योजना तैयार की जा रही हैl इसके बनने के बाद बहादुरगढ़ के हजारों वाहनों को दिल्ली और गुरुग्राम की ओर आने जाने के लिए नजफगढ़ में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा हजारों लोग 4.8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का उपयोग कर अपना समय बचा पाएंगे और इस परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए बीते कई साल से प्रयास हो रहे थे लेकिन अब इससे मूर्त रूप दिया जा रहा हैl

बहादुरगढ़ से गुरुग्राम जाने के लिए नजफगढ़ के सर्कुलर रोड से गुजरना पड़ता हैl जिस पर अधिकांश समय के दौरान भीषण जाम लग जाता हैl दिल्ली के लोक निर्माण विभाग द्वारा इस प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए यूनाइटेड ट्रैफिक एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्लैनिंग एंड इंजीनियरिंग सेंट्रल को भेज दिया गया थाl 4.8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के बन जाने से वाहनों को उत्तम नगर, द्वारका या गुरुग्राम की ओर से जाने के लिए नजफगढ़ में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगीl वाहन चालक एलिवेटेड कॉरिडोर का इस्तेमाल कर नजफगढ़ के बाहर से निकल पाएंगेl इससे हजारों लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा और उनके समय की भी बचत होगीl

सुबह और शांति का वर्ष में हाल लगने वाले भारी जाम से वाहन चालक घंटों फंसे रहते हैंl एलिवेटेड कॉरिडोर बन जाने के बाद गाड़ी वालों को शहर पार करने के लिए नजफगढ़ में प्रवेश करने की आवश्यकता नहीं होगीl कॉरिडोर के प्रमुख जंक्शन दीनबंधु छोटू राम चौक, नजफगढ़- कापसहेड़ा चौराहा और नांगलोई रोड पर हर दिन चलने वाले लाखों वाहन प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल कर बिना जाम में फंसे निकल सकेंगेl

नजफगढ़ के विधायक एवं दिल्ली के परिवहन मंत्री कौशल गहलोत के अनुसार राजधानी दिल्ली के यातायात सुगम बनाने की दिशा में दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार नए फ्लाईओवर के निर्माण और फ्लाईओवर के विस्तारीकरण पर जोर दे रही हैl यह एलिवेटेड सड़क नजफगढ़ और बहादुरगढ़ समेत आसपास के इलाकों में गाड़ी चलाने वाले हर नागरिक के लिए एक वारदात साबित होगीl यह 4.8 किलोमीटर का रेडियल एलिवेटेड कॉरिडोर एक और ऐतिहासिक सड़क खंड होगाl इससे नजफगढ़ में भीड़ भाड़ कम करने में मदद करेगीl उनके अनुसार आवश्यक वित्तीय मंजूरी और अन्य अनुमति प्राप्त होने के बाद काम शुरू हो जाएगाl

Kunal Bhati

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

6 months ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

6 months ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

6 months ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

10 months ago