आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार से 80 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचना प्रारम्भ कर दिया है. पहले यह लगभग 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. केंद्र सरकार ने कहा है कि उसने देश भर में 550 से अधिक स्थानों पर कीमतों में विचार किया है. उसके बाद, 16 जुलाई से टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का फैसला किया है
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NCCF) के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में टमाटर की बिक्री आज से प्रारम्भ कर दी गई है.
देशभर के अन्य राज्यों तथा शहरों में भी शनिवार से टमाटर की खरीद चालू हो चुकी है. भारत सरकार ने कहा है कि थोक कीमतों में कमी के कारण कीमतों को सस्ता किया गया है. सरकारी वेबसाइटों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल टमाटर की औसत कीमत 120 रुपये तक आंकी जा रही है.
दिल्ली- एनसीआर (NCR) में शुक्रवार से सस्ते टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है. शनिवार को यहां मोबाइल वैन (Mobile Van) के जरिए करीब 19 हजार किलो टमाटर 91 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे गए. वहीं, खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत दिल्ली में 179 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 155 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 133 रुपये प्रति किलो है. टमाटर की अधिकतम कीमत हापुड में 255 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है.
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…