हरियाणा में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कुछ स्थानों पर ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. तेज धूप से दिन का तापमान बढ़ेगा, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. कल से प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय होगा, जिसे देखते हुए 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. राज्य में बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या 1465 तक पहुंच गई है. बाढ़ से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, 6 लोग घायल हुए हैं और दो लापता हैं.
मौसम विभाग ने 26 जुलाई को 9 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इनमें उत्तरी हरियाणा में कैथल, करनाल के साथ- साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व में रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं. वेस्ट और साउथ वेस्ट में हिसार, जिंद, भिवानी और चरखी दादरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. हरियाणा सरकार ने बताया है कि 12 जिलों के साथ-साथ 1465 गांव बाढ़ ग्रस्त हैं. 232 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि 3878 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. बाढ़ और बिजली गिरने से अब तक 21 सौ बड़े जानवरों की मौत हो चुकी है. 2 लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है.
बता दें कि मौजूदा समय में हरियाणा में गर्मी की वजह से हालत लगातार खराब होती जा रही है. आलम यह है कि रात के समय भी उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करने का काम किया है. वहीं, लगातार बिजली के कट ने भी लोगों की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसे में बारिश की राह फिर से लोग देख रहे हैं. बारिश के बाद मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी.
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…