मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा के रेवाड़ी की लगभग 20 एकड़ जमीन में एक नए बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही इसी जमीन में से 3 एकड़ में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट भी बनाया जाएगा. दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रेवाड़ी जनसंवाद कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते समय यह सब बोल रहे थे
बता दें बीते तीन दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रेवाडी दौरे पर रहे हैं. उन्होंने रविवार को बावल विधानसभा का दौरा किया और उस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम के तहत CM खट्टर ने कहा कि सभी शिकायतों का समाधान कर दिया जाएगा. कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया. यह जनसंवाद कार्यक्रम रेवाड़ी में लगातार 3 दिन चला.
इस कार्यक्रम के तहत, हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड में तीन एकड़ जमीन पर इलेक्ट्रिकल बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा, जिस स्टैंड की ड्राइंग चंडीगढ़ भेज दी गई है. जल्द ही लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी बताया है कि अगले जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान वे कोसली विधानसभा का भी दौरा करेंगे. CM ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम में कोई बड़ी घोषणा नहीं की है बल्कि आम नागरिकों के जीवन से जुड़ी तमाम समस्याएं नागरिकों द्वारा लायी गयी हैं. कार्यक्रम के दौरान CM ने जनता से पूछा कि सरकार के पिछले 9 साल के कार्यकाल में जनकल्याणकारी योजनाओं का कितना लाभ मिला है.
CM ने कहा कि जनता इस कार्यक्रम में संतुष्टि व्यक्त करती है. चाहे वह विकास कार्यों की बात हो या पारदर्शी तरीके से नौकरियां देने की बात हो या नागरिक सेवाओं के ऑनलाइन हस्तांतरण की बात हो. कार्यक्रम के दौरान कुछ नई बातें भी सामने आई हैं. ग्राम खंडोडा में एक बच्चे को उसके माता- पिता द्वारा छोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है जो अपनी दादी के साथ रह रहा है. उसकी हालत को देखते हुए उस बच्चे के लिए 4,000 रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है.
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…