उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी करने वाली युवतियों को एक स्मार्ट मोबाइल फोन और 35 हजार रुपए की सहायता राशि देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधवा महिलाओं के लिए सरकारी मदद की योजना बनाई।
इसके अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के तहत विधवा और ऐसी महिलाओं जिनके पति शराबी हैं और उनका कोई अन्य आय का स्रोत भी नहीं है, की सहायता की जाएगी।
आपको बता दे कि यूपी के बजट में तलाकशुदा महिलाओं के लिए पेंशन और निराश्रित महिलाओं के लिए 500 रुपये प्रति महीने का एलान किया गया। वहीं तेजाब, बलात्कार से पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने के लिए 28 करोड़ और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए 1200 करोड़ रुपये दिए जाने का एलान किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के महिलाओं को याेजना का लाभ दिलाने टीम का गठन किया गया है।साथ ही इस संबंध में जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकों को जानकारी भेजी जा चुकी हैं।
कैबिनेट मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक समिति रहेगी जो चिन्हित करेगी कि इस योजना का लाभ किन लोगों दिया जा सकता है।
खास बात यह है कि इस योजना में विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि इस योजना में हर जोडे़ पर 35 हजार रुपये खर्च होंगे।
साथ ही सामूहिक विवाह कराने के लिए कम से कम दस जोडे़ होने चाहिए। यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका, जिला पंचायत जैसी संस्थाएं करेंगी। इसके अलावा यूपी सरकार मजदूरों की बेटियों की शादी की भी व्यवस्था करेगी और उन्हें 55 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी।
हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…
आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने…
जब भी जनहित की बात आती है, तो हरियाणा सरकार कई बदलाव करते हुए नजर…
UPSC Results: ब्राजील से अपने माता-पिता को छोड़ एक लड़की UPSC की परीक्षा में सफलता…
हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…