जगमग होगा कोर्ट रोड, लगेंगी 100 स्मार्ट लाइटें, यूरोपीय शहरों की तर्ज पर होगा सड़कों का विकास

फरीदाबाद की सड़कों का हाल तो सबको ही पता है ना तो यहां ठीक सड़कें है और न ही यहां लगी स्ट्रीट लाइट। सेक्टर 12 कोर्ट रोड की हालत तो दिन-प्रतिदिन इतनी अच्छी होती जा रही है कि कहीं ऐसा न हो लोग इस रोड से आना ही छोड़ दें। शहर में जब भी कोई बड़ा नेता आता है तो यहां के प्रशासन के कार्य करने की गति इतनी तेज है कि वो 1 साल में बनने वाली सड़क को एक ही दिन बनवा देते हैं। अब जानकारी आ रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बाईपास तक जाने वाली कोर्ट रोड को नए सिरे से बनाया जायेगा, यहां 100 स्मार्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी।

खास बात तो यह है कि ये लाइटें कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से कंट्रोल होंगे। दिन ढलते ही अपने आप यह जल जाएंगी और सुबह अपने आप बंद हो जाएंगी। यदि बारिश के दौरान अंधेरा छा जाता है तो ये लाइटें जल जाएंगी। इसके लिए डेकोरेटिड पोल भी लगाए जाएंगे।

डॉ. गरिमा मित्तल का कहना है कि इस सड़क को चिराग दिल्ली की तरह ही यूरोपीय शहरों की तर्ज पर सड़क विकसित करने की योजना है। चिराग दिल्ली से शेख सराय तक की 800 मीटर का स्ट्रेच तैयार किया गया है। सड़क पर सुंदरीकरण के साथ-साथ राष्ट्रवाद की झलक भी दिखाई देती है।

सड़क किनारे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। इसके अलावा फव्वारे, फुट ओवरब्रिज पर कलाकृति, 10 सैंड स्टोन बेंच, सैंड स्टोन आर्ट का कार्य किया गया है। सड़क के एक तरफ साइकिल ट्रैक और फुटपाथ है।

साथ ही बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया है। अधिकारी चाहते हैं कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाई जा रही स्मार्ट रोड से भी बेहतर सड़कें बनाएं। इसलिए जहां से जो बढि़या आइडिया मिल रहा है, उस पर विचार किया जा रहा है।

एफएमडीए, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि FMDA शहर की तीन प्रमुख सड़कों को बनाने की तैयारी कर रहा है। इसमें व्यापार मंडल से ईएसआई चौक और सेक्टर-15ए और 16ए की डिवाइडिंग रोड शामिल है। नए सिरे से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह काम जल्द ही शुरू होने वाला है। इन पर स्मार्ट लाइटें भी लगाई जाएंगी। इसके लिए 2.4 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

5 days ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

6 days ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

3 weeks ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago