Categories: कुछ भी

महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार है हरियाणा, टीकाकरण का आंकड़ा हुआ पार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, जिसके कारण राज्य में प्रतिदिन आने वाले केसों की संख्या में वृद्धि हुई है। राज्य सरकार ने तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि यदि वीरवार की बात करें तो राज्य में लगभग 2500 नये केस आये हैं। राज्य में इस वक्त 8000 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से महामारी के नए वेरीयंट के 114 मामले दर्ज किए गए हैं। 114 में से 83 मरीज ठीक हो चुके हैं और 31 एक्टिव केस हैं।

उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन वेरीयंट के प्रसार की गति डेढ़ गुना है और विशेषज्ञों के अनुसार 25 जनवरी तक महामारी के मामलों की संख्या और तीव्र हो सकती है। इसी को देखते हुए हमने प्रदेश में सख्ती बरती है। 

मनोहर लाल ने बताया कि अब तक राज्य में 3.61 करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं, जिनमें 2.10 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक और 1.50 करोड़ से अधिक लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में दैनिक टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ाई गई है और दैनिक आधार पर 40,000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही टेस्टिंग भी बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि महामारी के संबंध में सार्वजनिक कार्यक्रमों, विवाह और अन्य समारोहों पर केंद्र सरकार द्वारा जारी आवश्यक प्रतिबंधों के दिशा-निर्देशों को राज्य सरकार ने भी लागू किया है। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि सभी को मास्क पहनना चाहिए, उचित दूरी बनाए रखना चाहिए और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।

Rajni Thakur

Recent Posts

Faridabad के DPSG School ने आयोजित किया DPSG Cup, 4000 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

हरियाणा को खिलाड़ियों की भूमि कहा जाता है। देश में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के…

1 year ago

अगर देश को बचाना है तो भाजपा को वोट दें:  Faridabad भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर

आप सभी जानते ही हैं अब चुनाव का विगुल बज चुका है।  सभी पार्टियों ने…

1 year ago

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 year ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

1 year ago