Categories: कुछ भी

अगर Adventure का रखते हैं शौक तो हरियाणा का यह एम्यूजमेंट पार्क उड़ा देगा आपके होश

एडवेंचर का शौक रखने वाले हरियाणा वासियों को अब प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। एडवेंचर का पूरा मजा अब आप हरियाणा में ही ले सकते हैं इसके लिए आपको किसी हिल स्टेशन या किसी और जगह जाने की जरूरत नहीं है। साथ ही आपके मन में कभी ना कभी आर्मी की ट्रेनिंग का तो सवाल आया ही होगा कि आर्मी में किस तरह ट्रेनिंग होती है। तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यही बताएंगे। शायद आपको मालूम हो कि हरियाणा (Haryana) के मनेसर (Manesar) में मौजूद थीम पार्क में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) की सबसे लम्बी जिप लाइन (Longest ZipLine) है। इसकी लम्बाई 224 मीटर है और इसका स्टार्टिंग पॉइंट 40 फीट की ऊंचाई पर है।

बता दें कि इस जिपलाइन पर एक बार में केवल दो ही लोग जा सकते हैं। दरअसल डेल्टा 105 (Delta 105) एक थीम पार्क (Theme Park) है और यह गुरुग्राम मानेसर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जानकारी के अनुसार यह सबसे लम्बी जिप लाइन है। ऐसे में दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) और हरियाणा (Haryana) के लोगों के लिए यह खास आकर्षण का केन्द्र (center of attraction) है। साथ ही यह लोगों को एक नए तरह के एडवेंचर का मौका देती है। यही कारण है लोगों इसे लेकर काफी उत्सुक है।

बता दें कि यह थीम पार्क मुख्य तौर पर आर्मी थीम पार्क है, जहां लोग आर्मी के जवानों द्वारा ली जाने वाली ट्रेनिंग का अनुभव कर सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें किस-किस तरह की मुश्किल से गुजरना पड़ता है। लोग इसके बारे में आसानी से जान सकते हैं। यह पार्क 26 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। यहां लोग विभिन्न एक्टिविटीज का आनंद उठा सकते हैं। यहां 10 लग्जरी टेंट्स भी है।

सातों दिन खुले रहने वाले इस पार्क में लोग अर्जुन का भी एक्सपीरियंस कर सकते हैं। युद्ध के समय जवानों के सामने किस किस तरह की सिचुएशन आती है और कैसे वे लोग इस से डील करते हैं। यह सब बातें बताई जाती है। इसके अलावा यहां कई एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ-साथ फन एक्टिविटीज भी शामिल है।

तिरंगा भारत की आन, बान और शान है। एक जवान या आम नागरिक इसे कभी झुकने नहीं देगा। चाहे इसके लिए उसे अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े। ऐसे में यहां पर आर्मी में तिरंगे को किस तरह से फोल्ड किया जाता है, यह भी सिखाया जाता है।

Rajni Thakur

Recent Posts

Haryana के टैक्सी चालक के बेटे ने Clear किया UPSC Exam, पिता का सपना हुआ पूरा

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा होती है। जिसमें लोगों को…

1 week ago

अब Haryana के इन रूटों पर वंदे भारत समेत कई ट्रेनें दौड़ेंगी 130 की स्पीड से, सफर होगा आसान

हरियाणा सरकार जनता के लिए हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करती रहती है। जिससे कि…

4 months ago

हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे नए Railway Track, सफर होगा आसान

हरियाणा से और राज्यों को जोड़ने के लिए व जिलों में कनेक्टिविटी के लिए हरियाणा…

4 months ago

Haryana में इन लोगो को मिलेंगे E-Smart Card, रोडवेज में कर सकेंगे Free यात्रा, जाने पूरी खबर

लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास करती है कि गरीब लोगों…

4 months ago